देशप्रदेश

Government’s gift to those buying property in Delhi, 20% discount in circle rate will continue till June 30 | दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को सरकार का तोहफा, 30 जून तक जारी रहेगी सर्कल रेट में 20% छूट

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Government’s Gift To Those Buying Property In Delhi, 20% Discount In Circle Rate Will Continue Till June 30

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी दिल्ली में संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे लोगों को केजरवाल सरकार ने नए साल पर तोहफा दिया है। तीसरी बार जमीनों के सर्कल रेट में दी गई 20 फीसदी छूट को अगले छह माह यानि 30 जून 2022 तक जारी रखने की घोषणा की गई है। यह छूट 31 दिसंबर को खत्म हो रही थी। उससे पहले गुरुवार को सरकार ने सर्कल दरों पर जारी 20 फीसदी छूट की अधिसूचना भी जारी कर दी है।

राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि जैसे-जैसे कोविड की तीसरी लहर आ रही है, हमारी सरकार का कर्तव्य है कि वह आम आदमी पर आर्थिक बोझ को और कम करने के लिए हर संभव कदम उठाए। इस निर्णय से लोगों के लिए संपत्ति लेन-देन करना काफी सस्ता होगा। इससे संपत्ति बाजार को पुनर्जीवित करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब भी दिल्ली को जरूरत होगी केजरीवाल सरकार उनके साथ खड़ी नजर आएगी।

बताते चलें कि दिल्ली सरकार ने पहली बार कोविड महामारी के चलते सुस्त अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और संपत्ति बाजार को आगे बढ़ाने के लिए 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 तक सर्कल रेट में 20 फीसदी छूट की घोषणा की थी। यह छूट सभी संपत्ति श्रेणी यानि आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक में दी गई थी।

उसके बाद दोबारा इसे 31 दिसंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया था। अब फिर तीसरी बार सरकार ने इसे छह माह के लिए बढ़ा दिया है। सरकार का मानना है कि सर्कल रेट जारी रखने के फैसले से संपत्ति बाजार में लंबे समय से जारी आर्थिक सुस्ती को खत्म करने में मदद मिलेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button