आम मुद्दे

समसारा विद्यालय में समर कैंप की शानदार प्रदर्शनी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे। मंगलवार के दिन समसारा विद्यालय में समर कैंप का विभिन्न गतिविधियों से संबंधित एक शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l यह आयोजन दो भागों में किया गया पहले भाग में कक्षा 3 से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इस प्रदर्शनी को देखा और दूसरे भाग में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों के द्वारा प्रदर्शनी को देखा गया l पिछले 15 दिनों से विद्यार्थी समसारा विद्यालय में आयोजित होने वाले समर कैंप की विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे थे l इन्हीं गतिविधियों में उन्होंने जो कुछ सीखा उसका प्रदर्शन इस आयोजन में किया l विद्यार्थियों ने समर कैंप में कुकिंग विद आउट फायर, फन विद मैथ्स, डांस, श्लोका उच्चारण ,स्केटिंग फुटबॉल ,बास्केटबॉल आदि इन गतिविधियों में हिस्सा लियाl अभिभावकों ने आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के और अध्यापकों की मेहनत की सराहना की l समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टैन् प्रवीन राय जी ने समर कैंप के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों के अथक परिश्रम को सराहा l

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button