Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 5 मई को श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन, अग्रोहा धाम से लाई गई पावन पाषाण और जल की हुई स्थापना, वैश्य समाज में हर्ष की लहर
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर स्वर्ण नगरी में भव्य संकीर्तन और पूजन के साथ अग्रोहा धाम से लाई गई पावन पाषाण, जल और कलश की स्थापना की गई। इस कार्यक्रम में वैश्य समाज के सैकड़ों लोग सपरिवार शामिल हुए और विधि-विधान से पूजन कर महाराजा अग्रसेन भवन के उद्घाटन की तिथि 5 मई निर्धारित की गई।
पूजन और संकीर्तन के साथ हुआ पाषाण और कलश का प्रतिष्ठापन
समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि अग्रोहा धाम से लाए गए पवित्र पाषाण, जल और कलश की विधिवत स्थापना कर दी गई है। पंडितों द्वारा 5 मई को श्री महाराजा अग्रसेन भवन के भव्य उद्घाटन के लिए श्रेष्ठ तिथि बताया गया, जिसे सभी अग्रबंधुओं ने सहर्ष स्वीकार किया। अब 5 मई को विधिवत पूजा-अर्चना और समारोह के साथ इस भवन को समाज को समर्पित कर दिया जाएगा।
समारोह में उमड़ा वैश्य समाज, कुलदेवी मां लक्ष्मी और सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया
इस कार्यक्रम में वैश्य समाज के वरिष्ठ सदस्य और युवा पीढ़ी ने सपरिवार पहुंचकर कुलदेवी मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और महाराजा अग्रसेन जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति के संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि यह भवन वैश्य समाज की एकता, सेवा और समर्पण का प्रतीक बनेगा।
संरक्षकों और समाज के गणमान्य लोगों ने पाषाण प्रतिष्ठापित किया
इस शुभ अवसर पर संरक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, गिरीश गोयल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, पुष्पेंद्र गोयल और लक्ष्मण सिंघल ने विधिपूर्वक पाषाण स्थापित किया।
समाज के प्रतिष्ठित लोगों की रही विशेष उपस्थिति
📌 इस पावन आयोजन में ये गणमान्य अग्रबंधु उपस्थित रहे:
- सर्वेश अग्रवाल, नवीन जिंदल, अनिल सिंघल, अरुण गुप्ता, विजय अग्रवाल
- अमित गोयल, कपिल गुप्ता, पवन गोयल, अंकुर गर्ग, विनोद गुप्ता
- गिरीश जिंदल, अतुल जिंदल, बृजमोहन गोयल, पंकज अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल
- गौरव गोयल, राकेश सिंघल, राकेश अग्रवाल, कमल बंसल, मनोज गोयल, योगेश अग्रवाल
महाराजा अग्रसेन भवन: वैश्य समाज के लिए एक आदर्श केंद्र
ग्रेटर नोएडा के वैश्य समाज के लिए यह भवन सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। इस भवन में समाज की सेवा और एकता को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों और सेवा कार्यों का आयोजन किया जाएगा।
5 मई को भव्य उद्घाटन की तैयारी शुरू, वैश्य समाज में उत्साह
अब सभी अग्रबंधु 5 मई 2025 को होने वाले इस भव्य उद्घाटन समारोह की तैयारी में जुट गए हैं। यह समारोह समाज की एकजुटता, परंपरा और संस्कृति को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।
📌 हैशटैग्स:
#GreaterNoida #MaharajaAgarsenBhavan #VaishyaSamaj #AgarwalSamaj #AgrohaDham #SevaSamarpan #BusinessCommunity #Spirituality #Culture #RaftarToday
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)