क्राइम

ग्रैंड माँ प्री स्कूल एंड डे केयर में बनाइ गयी गणेश चतुर्थी

गेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। त्यौहार सामाजिक एकता को बढावा देते हैं! ग्रैंड माँ प्री स्कूल एंड डे केयर के बच्चों ने मिलकर गणेश भगवान् की इको फ्रेंडली मूर्ति बनायीं एवं स्कूल प्रांगन में स्थापना की! बच्चों ने उत्साह से गणपति जी की आरती करी एवं सभी जगह गणपति बाप्पा मोर्य की गूँज जमा दी! उत्सव की भव्य परिणिति के रूप में गणेश विसर्जन का आयोजन किया गया।

भगवान् गणेश की मूर्ती को लॉन में ले जाया गया जहाँ कुंड उनकी प्रतीक्षा कर रहा था । बहुत प्यार से बच्चों ने भगवान् को अलविदा कहा एवं अगले वर्ष जल्दी आने की कामना की।

बच्चों को यह अनुभव बहुत ही रोमांचक लगा एवं उन्होंने अपनी संस्कृति की विशेषताओं को जाना।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button