Greater Noida News ग्रेटर नोएडा के पॉश इलाके में(जेपी ग्रींस सोसायटी) ठहरे थे चीनी जासूस, पुलिस को नहीं लगी भनक
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। चीनी जासूस मामले में पुलिस को अभी तक सोसायटी का फ्लैट नंबर नहीं पता चल सका है। चीनी जासूस के दोस्त तक पहुंचने के लिए पुलिस विदेश से नोएडा आए नागरिकों का डाटा खंगाल रही है। पुलिस जेपी ग्रींस सोसायटी में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
चीनी जासूस ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) स्थित जेपी ग्रींस सोसायटी में ठहरे थे। जेपी ग्रींस सोसायटी अल्फा एक सेक्टर के समीप स्थित है। दोनों ने गोल्फ भी खेला था। अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों के ठहरने की व्यवस्था उसके दोस्त ने की थी। दोस्त का नाम कैरी बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस को अभी तक सोसायटी का फ्लैट नंबर नहीं पता चल सका है। चीनी जासूस के दोस्त तक पहुंचने के लिए पुलिस विदेश से नोएडा आए नागरिकों का डाटा खंगाल रही है। पुलिस जेपी ग्रींस सोसायटी में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है जिससे कि पता चल सके दोनों चीनी जासूस की यहां ठहरने के दौरान क्या गतिविधि रही।
ग्रेटर नोएडा में कई चाइना इलेक्ट्रानिक्स व कंस्ट्रक्शन फैक्ट्री है। इनमें बड़ी संख्या में चीनी नागरिक कार्यरत है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि दोनों चीनी जासूस का दोस्त भी फैक्ट्री में कार्यरत हो सकता है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।