प्रदेशमनोरंजन

Greater Noida: सेक्टर-37 आरडब्ल्यूए का आज रविवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ

ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। आरडब्ल्यूए के सभी पदाधिकारियों को मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे कैप्टन आरपी सिंह ने सभी को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद नई आरडब्ल्यूए ने आगे के कार्यों की रूपरेखा सबके सामने रखी। सेक्टर-37 के वर्तमान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि जल्द ही शहर की पहली ऐसी आरडब्ल्यूए बनने जा रही है, जिसकी सभी सुविधाएं ऑनलाइन होगी और सेक्टर को एक आदर्श सेक्टर के रूप में स्थापित करेंगे और सेक्टर की सुरक्षा और सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान करेंगे।

IMG 20240609 WA0018

इस मौके पर वर्तमान अध्यक्ष राजेश चौधरी, महासचिव अजब सिंह सोलंकी, कोषाध्यक विवेक राजपूत, मुकेश दिक्षित,देवराज नागर , जय सिंह भाटी, देवेंद्र अतत्री, तिलक राम कसाना, आनंद डेढ़ा, प्रशांत मावी, कैप्टेन RP सिंह, रमेश वर्मा, आदेश डेढ़ा, रवि भाटी, सुरेंद्र डरोगा, यशपाल सोलंकी, अरविंद मलिक, वीरेन्द्र डेढ़ा, संजय डेढ़ा, जगदीश कसाना, सिन्हा जी, महेश शर्मा, कुलदीप खारी, दिलावर डेढ़ा काफी संख्या में सेक्टर निवासी मौजूद रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button