Greater Noida Authority Big news : सीईओ रितु माहेश्वरी ने 3 एसीईओ समेत 6 अफसरों में किया बड़ा फेरबदल
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने तीन एसीईओ और प्रॉजेक्ट विभाग के तीन डिवीजन प्रभारियों के कार्यभार में फेरबदल किया गया है। एसीईओ प्रेरणा शर्मा को ग्राम विकास, स्वास्थ्य, शहरी विकास एवं जलापूर्ति विभाग का कार्य सौंपा गया है।
इसके अलावा एसीईओ अमनदीप डुली को प्रॉजेक्ट, सीवरेज एवं ड्रेन का प्रभार सौंपा है। एसीईओ आनंदवर्धन को हर्टीकल्चर, विद्युत एवं यात्रिकी विभाग का कार्यभार मिला है। वहीं, सीनियर मैनेजर चेतराम सिंह के पर-कतर दिए गए है। उनसे वर्क सर्किल-3 का चार्ज से हटाकर जल, गंगाजल, सीवर और ड्रेन का कार्य दिया गया है। रामआसरे गौतम की बल्ले-बल्ले हो गई है। रामआसरे गौतम को वर्क सर्किल-3 और 7 का प्रभारी के साथ ही शहर के अतिक्रमण का भी प्रभारी बनाया गया है।
वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह को वर्क सर्किल-1 के साथ ही हार्टीकल्चर का कार्यभार सौंपा है। उत्सव कुमार निरंजन प्रबंधक को वर्क सर्किल स्वास्थ्य, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल ईएडंएम-3, डीएमआईसी और आईआईटीजीएनएल कार्य सौंपा गया है।