ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पहचाने होंगे जयचंद्र, प्राधिकरण में चल रहे परिवारवाद की तोड़नी होगी कमर
नोएडा, रफ्तार टुडे। प्राधिकरण में छुपे जयचंद प्राधिकरण किसी भी स्तर पर नुकसान पहुंचाने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रहे है। प्राधिकरण के कर्मचारी ही प्राधिकरण को खोखला करने में लगे हैं। यह लोग अपनी जेब भरने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं इन लोगों ने प्राधिकरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भुला दिया। भ्रष्टाचार इन लोगों की नसों में खून के साथ बह रहा है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण के जयचंदओ ने प्राधिकरण के खिलाफ केस लड़ रहे वकीलों को प्राधिकरण के महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराएं। कथित तौर पर कहा जा रहा है की जिन केसों में कर्मचारियों द्वारा अहम दस्तावेज वकीलों को उपलब्ध कराये गये उनमे में प्राधिकरण को बड़ा नुकसान हुआ है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को इनकी जांच करानी चाहिए। ऐसे कौन कौन से केस थे जिनमें महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराए गए और कर्मचारियों को चिन्हित कर उनपर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भाई भतीजावाद पर भी वार करना चाहिए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में परिवारवाद का खेल चल रहा है अगर इस पर अभी ध्यान नहीं दिया गया या उसे नहीं रोका गया तो भविष्य में प्राधिकरण इनके हाथ का खिलौना बनकर रह जाएगा।