ताजातरीनप्रदेश

Greater Noida Authority News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदारी कर रहे व्यक्ति ने लगाई फांसी, जेब से मिला सुसाइड नोट, पुलिस ने ठेकेदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदारी कर रहे एक व्यक्ति ने फांसी
लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद बिना देरी किए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ठेकेदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जब ठेकेदार की जांच की गई तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण बताया। पुलिस इस मामले में काफी गंभीरता के साथ जांचकर रही है। मामला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भी
जुड़ा हुआ है, इसलिए अधिकारी इस मामले में लगातार निगाहें बनाए हुए हैं।


20 साल से कर रहे थे जिले में ठेकेदारी

महेंद्र ठाकुर मूल रूप से उत्तर प्रदेश में स्थित कानपुर के रहने वाले थे। वह पिछले करीब 20 साल से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभांग में ठेकेदारी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को महेंद्र ठाकुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर पुलिस बिना देरी किए मौके पर पहुंची। महेंद्र ठाकुर ने अपने कमरे में फांसी लगाई हुई थी


सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा पुलिस डस मामले में काफी गंभीरता के साथ जांच कर रही है। पता चला है कि महंदर ठाकुर काफी समय से ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन सेक्टर में रह रहे थे। उनकी जिले में काफी अच्छी जान पहचान थी। पुलिस ने अभी तक इस असली हादसे का कारण नहीं बताया है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट को पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button