ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। लंबे समय से जलापूर्ति की समस्या झेल रहे सैनी और मिलक लच्छी गांव के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ACEO प्रेरणा सिंह ने इन दोनों गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि पानी के कनेक्शन तो काफी पहले दे दिए गए थे, लेकिन जलापूर्ति अभी तक शुरू नहीं हुई है।
इस पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जल विभाग की टीम पर कड़ी नाराजगी जताई और जल्द से जल्द जलापूर्ति शुरू करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जलापूर्ति से जुड़े कार्यों के बिलों के भुगतान के साथ जियोटैग फोटो लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि काम की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)