स्वास्थ्य विभाग एवं उधान विभाग की समस्याओं से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को रूबरू कराया गया
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। जिसकी खबर न्यूज़ पेपर के माध्यम से भी प्रकाशित की गई उन सभी समस्याओं को जानने एवं निस्तारण करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं उद्यान विभाग की टीम सेक्टर बीटा 1 सेक्टर में मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग के सीनियर मैनेजर निरंजन उत्सव जी मनोज चौधरी जी उद्यान विभाग के सीनियर मैनेजर कपिल सिंह जी मैनेजर नथौलि सिंह जी एवं सहायक प्रबंधक अनूप शर्मा जी मौके पर पहुंचे जिन्होंने सभी सेक्टरों के पार्को का निरीक्षण किया शिकायत करने के बाद साइड पर पहुंचे अधिकारी एवं ठेकेदार अधिकारियों का कहना है ठेकेदार अगर सही से कार्य नहीं करता है तो ठेकेदार पर भारी जुर्माना व ब्लैकलिस्ट किया जाऐगा।
हरेन्द्र भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा 1 के पार्को की हालत बड़ी खराब है झूले टूटे हुए हैं बच्चों के खेलने की स्लाइड भी टूटी है जापानी पार्क के इंट्रेंस पॉइंट खराब है पार्कों में गड्ढे हो रहे हैं।
मेरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने तुरंत समस्याओं को संज्ञान में लिया और उन पर तुरंत कार्यवाही कराई।