ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती ऋतु महेश्वरी जी को बिरौंडा गांव के किसानों ने बताई अपनी पीड़ा
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती ऋतु महेश्वरी जी को बिरौंडा गांव के किसानों ने बताई अपनी पीड़ा 22 साल से 6 प्रतिशत आबादी के प्लॉट पाने के लिए अथॉरिटी के चक्कर लगा रहे हैं। बिरौंडा के किसान चैनपाल प्रधान ने बताया, “प्लॉट नहीं मिलने से परेशान होकर किसानों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के पास शिकायत दर्ज कराई थी।
सीएम के ओएसडी एनके चौहान ने पत्र अथॉरिटी के सीईओ को भेजे। उन्होंने कहा कि गांव के किसानों को 6 प्रतिशत आबादी के प्लॉट आवंटित करें।” उन्होंने आगे बताया कि सीएम के ओएसडी के अलावा जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और दादरी के विधायक तेजपाल नागर से भी लेटर लिखवाकर अथॉरिटी में सीईओ के नाम सौंप चुके हैं। इन्होंने पुराने नक्शा पर 6 मीटर रोड पर वह भी अतिक्रमण में कुछ प्लॉट लगाए थे जो बाहरी गांव के किसान थे उनको 30 मीटर रोड की लोकेशन पर प्लॉट गांव की भूमि पर आवंटित कर दी है अभी तक एक भी किसान का प्लॉट लैंड और प्लानिंग विभाग ने नहीं लगाया है।