ग्रेटर नोएडाताजातरीनदादरी

Greater Noida Dadri News : ग्रेटर नोएडा के दादरी निवासी मोहित शर्मा बने मसल्स मैन, दादरी में ओपन मुमताज क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता खिताब

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के निवासी और दादरी के आर्यन जिम के बॉडी बिल्डर मोहित शर्मा ने जेवर स्थित शगुन फार्म हाउस में आयोजित ओपन मुमताज क्लासिक विशाल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर 80 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उन्हें प्रतिष्ठित मसल्स मैन का खिताब भी दिया गया।

इस प्रतिस्पर्धा में भारी संख्या में बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया, जिसमें मोहित ने अपनी बेहतरीन फिटनेस और मसल्स के दम पर अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता।

IMG 20240911 WA0022

प्रतियोगिता में विशेषज्ञों की उपस्थिति


प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डिंग कोच इरशाद सैफी, समीर मेवाती, नजर सिद्दीकी, और दानिश खान जैसे कई विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया और जजमेंट में भाग लिया।

मोहित की इस सफलता ने न केवल ग्रेटर नोएडा बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका समर्पण और अनुशासन आने वाले युवा बॉडी बिल्डरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

हैशटैग्स: BodyBuildingChampionship #MuditSharma #MuscleMan #JevarEvent #GreaterNoida #BodyBuildingChampion #AaryanGym #RaftarToday #FitnessGoals #MuscleCompetition #Noida

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button