ग्रेटर नॉएडा के समस्याओं को लेकर फ़ेडरेशन ओफ़ RWA ग्रेटर नॉएडा का उग्र प्रदर्शन
गेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा ने फेडरेशन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर (एड०) व महासचिव दीपक कुमार भाटी (एड०) के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा शहर की समस्त आर०डब्ल्यू०ए के सैकड़ो से ज्यादा पदाधिकारियों ने सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया प्राधिकरण के अधिकारियों के ज्ञापन लेने की देरी की वजह से फेडरेशन ने आक्रोशित होकर करीब 1 घँटे तक प्राधिकरण के दोनों गेटों पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के पश्चात प्रभारी महाप्रबंधक श्री कालूराम वर्मा वार्ता के लिए आए और 5 लोगो को मुख्यकार्यपालक अधिकारी महोदय से वार्ता का प्रस्ताव दिया लेकिन फेडरेशन ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया ,और फिर महाप्रबंधक महोदय को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया जिसमें , प्राधिकरण के नीरस रवैये की वजह से बड़ी योजना,नोएडा सेक्टर 51 से बोड़ाकी तक मैट्रो रेल,बोड़ाकी जंक्शन ,अंतरराज्यीय बस अड्डा, जैसी योजनाए ठंडे बस्ते में डालने,स्ट्रीट लाइट की खराब स्तिथि,नए सेक्टरों की सीवर लाइन का मुख्य लाइन से न जुड़ने, बॉउंड्री वाल की पॉलिसी में बदलाव,पानी के प्रेशर की समस्या, 64.7% की एवज में दिए गलत नोटिसों की वापसी , सूरजपुर से कासना के मध्य गोलचककरो को चौराहों में बदलने व सी०सी०टी ०वी कैमरों व 15 दिनों में आर०डब्ल्यू०ए के साथ प्राधिकरण ,पुलिस व एन०पी ०सी ०एल की संयुक्त रूप से बैठक करायी जाए । फेडरेशन ने 21दिन में बैठक व उरोक्त समस्याओं को पूर्ण करने की माँग की है अगर प्राधिकरण 21 दिन में व्यवस्था को नही सुधारता है तो फेडरेशन सेक्टर सेक्टर अभियान चलाकर बड़े स्तर पर अनिश्चित काल के लिए व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन करेगी ।महाप्रबंधक महोदय ने उपरोक्त माँगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री आलोक नागर, पूर्व डी०आई०जी आर०पी०एस यादव, पूर्व ए०डी०एम बलवीर सिंह श्री शिवमणि रोशा श्री रणजीत प्रधान,श्री आलोक साध, सुभाष भाटी ,श्री मनोज नागर, श्री योगेंद्र मावी, श्रीमती शशि शर्मा, श्री संतराम भाटी, श्री बेचेलाल दिवाकर, श्री जितेंद्र शर्मा, श्री नवाब बंसल श्री जयसिंह,श्री शेरसिंह ,श्री आजाद अधाना, श्री तिलकराम भाटी ,डॉ विकास भाटी श्री सतीश भाटी , राजकुमार सराधना, श्री विनोद फौजी, श्री कपिल रॉव ,श्री के0पी नागर, श्री पंकज रावल, श्री अमित प्रभात नागर , श्री बलराज हूण ,श्री कर्मवीर फौजी ,श्री हृदेश रावल, श्री सुरेंद्र राणा, श्री परितोष भाटी ,श्री आदित्य भाटी, श्री जितेंद्र मावी, राजेश सालवान, श्री अनिल चेची, श्री ऋषिपाल भाटी ,श्री अहलकार प्रधान, श्री धर्मवीर मावी,श्री अनिल भाटी एडवोकेट ,श्री संजय कैलाशपुर ,श्री दिनेश भाटी , श्री धीरेंद्र भाटी , डॉ राकेश चपराना , श्री रणवीर भाटी ,श्री अरुण शर्मा, श्री नीरज कौशिक,श्री सुखराम नागर,श्री रिंकू भाटी , श्री सुशील बंसल, श्री आर०जी शर्मा ,श्री शिवेंद्र बालियान, श्री विपिन मिश्रा, श्री अमरजीत सिंह,श्री यतेंद्र शर्मा,श्री वी०के भाटी,आदि सैकड़ो लोगो उपस्थित रहे।