Trading Newsग्रेटर नोएडादिल्ली एनसीआर

Breaking News CM Delhi Visit : “ग्रेटर नोएडा को मिला वैश्य समाज का गौरव धरोहर, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने किया श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन, मूर्ति अनावरण से पत्रिका विमोचन तक साक्षी बना शहर”

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा में वैश्य समाज की प्रतिष्ठा और सेवा भावना का प्रतीक बनकर उभरा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का आज भव्य उद्घाटन हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गौरवशाली बना दिया।


समाजसेवा और एकता का प्रतीक बना ‘अग्रसेन भवन’

समिति के संरक्षक श्री मनोज गर्ग ने बताया कि श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा यह भवन समाज की सेवा, सांस्कृतिक आयोजनों और सामूहिक कार्यक्रमों के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह भवन न केवल वैश्य समाज बल्कि सर्व समाज के लिए एक सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का संचालन होगा।


मुख्य अतिथि ने दिया समाज को सशक्त बनाने का संदेश

मुख्य अतिथि रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि “महाराजा अग्रसेन भवन ग्रेटर नोएडा में वैश्य समाज की एकजुटता और सेवा भावना का अद्वितीय उदाहरण है। यह भवन समाज की नई पीढ़ी को उनके मूल्यों और परंपराओं से जोड़ने का कार्य करेगा।” उन्होंने कहा कि अग्रसेन जी की नीतियां आज भी भारत के व्यापारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में मार्गदर्शक हैं।

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने भी समाज की सराहना करते हुए कहा कि “अग्रवाल समाज ने सदा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह भवन उस भूमिका को और अधिक सशक्त करेगा।

JPEG 20250505 211514 5740075435080695898 converted 1
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने किया श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन

मूर्ति अनावरण और पत्रिका विमोचन से मिला सांस्कृतिक गौरव

इस विशेष अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी की भव्य मूर्ति का अनावरण किया गया। साथ ही समिति द्वारा प्रकाशित विशेष स्मारिका/पत्रिका का भी विमोचन हुआ, जिसमें वैश्य समाज के योगदान, भवन निर्माण यात्रा और महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।


राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जगत के दिग्गज हुए उपस्थित

कार्यक्रम की भव्यता इस बात से स्पष्ट थी कि इसमें राजनीति, प्रशासन, चिकित्सा, व्यापार और समाजसेवा से जुड़ी प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों में प्रमुख नाम रहे:

  • डा. महेश शर्मा – पूर्व केंद्रीय मंत्री
  • अतुल गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल – उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री
  • धीरेंद्र सिंह, तेजपाल नागर, डा. हर्षवर्धन, विष्णु मित्तल, दिनेश गोयल, अजय महावर, सुनीता दयाल, गोपालशरण गर्ग, हरेंद्र अग्रवाल, पी के गुप्ता, घनश्याम झावेरी, अभिषेक अग्रवाल आदि।

इन सभी अतिथियों ने मंच से समाज को संबोधित करते हुए एकता, सेवा और सशक्तिकरण का संदेश दिया।


समिति के समर्पित सदस्य बने आयोजन की रीढ़

इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यगणों ने पूर्ण समर्पण और संगठनात्मक कुशलता का परिचय दिया। जिन प्रमुख सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही, उनके नाम हैं:

JPEG 20250505 211514 1675780956201042319 converted
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने किया श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन

मनोज गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, सौरभ बंसल, सर्वेश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, मुकुल गोयल, राकेश सिंघल, नवीन जिंदल, मोनू जेवर, अमित गोयल, आलोक गोयल, ब्रजमोहन गोयल, राजेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंघल, आशीष गुप्ता, अनिल सिंघल, विजय अग्रवाल, अतुल जिंदल, रवि गर्ग, कपिल गुप्ता, पीयूष गोयल, आदित्य अग्रवाल, गिरीश जिंदल, कमल बंसल, अशोक अग्रवाल, गौरव गोयल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, बी बी गुप्ता, अनिल तायल आदि।

इन सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की संगठनात्मक रूपरेखा, सजावट, स्वागत-सत्कार और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


रफ्तार टुडे की राय

श्री महाराजा अग्रसेन भवन का निर्माण और उद्घाटन न केवल वैश्य समाज की एकता और संगठन क्षमता का परिचायक है, बल्कि यह पूरे ग्रेटर नोएडा के लिए गौरव की बात है। यह भवन आने वाले समय में सामाजिक समरसता, युवाओं के विकास और सांस्कृतिक उन्नयन का केंद्र बनेगा।


#RaftarToday #MaharajaAggarsainBhawan #GreaterNoidaNews #VaishyaSamaj #AggarwalSamaj #SocialUnity #MaharajaAggarsain #RekhaGupta #NandGopalGuptaNandi #MaheshSharma #UttarPradeshNews #DelhiCM #BhavanUdghatan #StatueUnveiling #PatrikaVimochan #SamajikSeva #BhavanInauguration #NoidaEvents #VaishyaPride #CulturalUnity #ShreshthaBharat #AggarsainJayanti #GreaterNoidaUpdates #SamajikEkta #RaftarChannel #BhavanSamarpan


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button