Greater Noida Peramount News : ग्रेटर नोएडा पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट निवासियों का अनिश्चितकालीन धरना 23वें दिन भी जारी, प्रशासन पर छलावे का आरोप, 25 सितम्बर को महापंचायत का ऐलान
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसाइटी के निवासियों का पैरामाउंट बिल्डर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 23वें दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में यह धरना सोसाइटी के मेंटेनेंस ऑफिस के गेट पर दिया जा रहा है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सूरजपुर में एडीएम सिटी अतुल कुमार की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों, यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल कुमार और पैरामाउंट बिल्डर के बीच वार्ता होनी थी, लेकिन बिल्डर और अधिकारियों के वार्ता में न पहुंचने से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी भड़क गए। उन्होंने प्रशासन पर छलावे का आरोप लगाते हुए धरना स्थल पर 25 सितम्बर को एक ऐतिहासिक महापंचायत का ऐलान कर दिया।
वार्ता में हुई देरी से निवासियों में नाराजगी
भारतीय किसान यूनियन के नेता बलराज भाटी ने बताया कि प्रशासन ने 13 सितम्बर को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था और धरना स्थल पर होने वाली ऐतिहासिक महापंचायत को स्थगित करवा दिया था। लेकिन अब, प्रशासन ने उनके साथ छल किया है, जिससे निवासियों में भारी नाराजगी है।
उन्होंने कहा, “अगर 25 सितम्बर को प्रस्तावित महापंचायत में कोई बड़ी घटना होती है, तो इसके लिए प्रशासन और बिल्डर ही जिम्मेदार होंगे। हम मांग करते हैं कि पैरामाउंट बिल्डर के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाए और एनडीएस कंपनी की लचर सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत हटाया जाए।”
महापंचायत का ऐलान
बलराज भाटी ने एडीएम अतुल कुमार के कार्यालय में ही 25 सितम्बर को महापंचायत का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन और बिल्डर ने समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो यह महापंचायत ऐतिहासिक होगी और इसमें बड़ा निर्णय लिया जाएगा।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
धरने के दौरान कई प्रमुख नेता और सोसाइटी के निवासी मौजूद रहे। इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार नागर, यूथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, बाबा रगींलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भडाना, संदीप भाटी, दिलदार अंसारी, यामीन अंसारी, रामबीर भाटी, राहुल भाटी, रिंकू भडाना, कैप्टन धर्मपाल बैंसला, आरपी सिंह, केपी सिंह, एनबी जोशी, भगवंत सिंह, महीपाल चौहान आदि शामिल थे।
हैशटैग्स: RaftarToday #ParamountGolfForest #GreaterNoida #BuilderIssue #FarmersProtest #IndianKisanUnion #Mahapanchayat #NoidaNews #UPSIDC #ADMAtulKumar #Anshank #ParamountBuilder #BulldozerAction
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)