आम मुद्दे

ग्रेटर नोएडा में जाट समाज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा स्थित श्योरान इंटरनेशनल स्कूल में जाट समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा दिवाली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । समाज के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन किया । समारोह के मुख्य अतिथि एस.एस.चाहर ने उपस्थित जनसमूह को नमन करते हुए कहा कि जाट बिरादरी ने हमेशा देश की रक्षा और विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है । समारोह के विशिष्ट अतिथि अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर, डॉ.अतुंल तेवतिया जिला पंचायत अध्यक्ष बुलंदशहर व मुख्य आकर्षण रही लोक संगीत गायिका प्रियंका चौधरी ने देर रात तक अपनी प्रस्तुति के माध्यम से शमा बांधा ।

इस अवसर पर जाट समाज स्मारिका 2022 का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में जयपुर से समाज सेविका श्रीमती राजेश कुमारी चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया। जाट समाज कार्यकारिणी ने पूरे देश में पर्यावरण एवं योग के प्रति जागरूक करने के लिए डॉ. कुलदीप मलिक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में सभा के सभापति ओमवीर सिंह ने सभी को दीपोत्सव की सुभकामनाए देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी की ओर से एस.एस. सिद्धू, अजीत चौधरी, नवीन चौधरी, गवेन्दृ तालान, गजेंद्र सिंह अत्री, वीरेंद्र चौधरी , मोहन चौधरी,नरेंद्र तोमर एवं अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button