ग्रेटर नोएडाशिक्षा

Greater Noida News: एस्टर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति की भावना से सराबोर हुआ विद्यालय परिसर

प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को राष्ट्र प्रथम का ध्येय मानते हुए सेवा और समर्पण के माध्यम से अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को नागरिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। लोगों में देशप्रेम के जज्बे को जागृत करने हेतु विद्यालय एनसीसी कैडेट्स द्वारा उप प्राचार्य श्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी भी निकाली गई, जिसने कार्यक्रम को और भी गौरवशाली बना दिया।

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के सुरम्य परिसर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर स्कूल का हर कोना तिरंगे की शान में रंगा नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के समूह गायन से हुआ, जिसके बाद पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना की गूंज सुनाई दी।

एनसीसी कैडेट्स ने किया भव्य मार्च पास्ट, बैंड की धुन पर दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी

ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने बैंड की धुन पर भव्य मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अद्वितीय दृश्य ने सभी को गर्व और देशप्रेम से भर दिया।

राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगे गीत और नृत्य की प्रस्तुति

छात्रों ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीत और नृत्य के माध्यम से अपने भावनाओं को प्रकट किया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया। 1857 के क्रांतिवीरों को समर्पित नुक्कड़ नाटक ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के साहस और त्याग को जीवंत कर दिया, जिससे उपस्थित लोग क्रांतिकारियों के अदम्य साहस को नमन करते रहे।

प्राचार्या ने छात्रों को राष्ट्रप्रेम और कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित किया

प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को राष्ट्र प्रथम का ध्येय मानते हुए सेवा और समर्पण के माध्यम से अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को नागरिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। लोगों में देशप्रेम के जज्बे को जागृत करने हेतु विद्यालय एनसीसी कैडेट्स द्वारा उप प्राचार्य श्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी भी निकाली गई, जिसने कार्यक्रम को और भी गौरवशाली बना दिया।

वन्देमातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत “वन्देमातरम्” की मधुर प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया। एस्टर पब्लिक स्कूल में मनाए गए इस स्वतंत्रता दिवस समारोह ने सभी के दिलों में देशप्रेम की भावना को और अधिक प्रबल कर दिया, जिससे छात्रों के साथ-साथ शिक्षक और कर्मचारी भी प्रेरित हुए।

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

Related Articles

Back to top button