ग्रेटर नोएडाताजातरीन
Trending

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में क्यूआर कोड से होगी यूनिपोल की पहचान, अवैध कंपनियों पर होगी सख्त कार्रवाई, ग्रेटर नोएडा में आएगा यूनिपोल का नया दौर

ग्रेटर नोएडा में आएगा यूनिपोल का नया दौर, क्यूआर कोड से होगी पहचान, अवैध विज्ञापन कंपनियों पर कसेगा शिकंजा, एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि 76 नए यूनिपोल की लोकेशन चिन्हित कर ली गई है और इनके लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। सर्वाधिक कीमत की बिड लगाने वाले को ये यूनिपोल आवंटित किए जाएंगे। यूनिपोल के टेंडर की डिटेल और लोकेशन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। अगस्त माह में यूनिपोल के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ्तार टुडे – ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर की विज्ञापन व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए 76 नए यूनिपोल के लिए टेंडर निकाल दिए हैं। पहली बार इन यूनिपोल पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिससे उनकी पहचान और ट्रैकिंग आसान हो जाएगी। यह कदम अवैध यूनिपोल, अवैध होल्डिंग्स और अवैध फुट ओवर ब्रिज पर कार्रवाई को सुगम बनाएगा।

प्रमुख बिंदु:

  1. क्यूआर कोड से यूनिपोल की पहचान: सभी नए यूनिपोल पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिससे उनकी लोकेशन और स्थिति का रिकॉर्ड आसानी से रखा जा सकेगा। इससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सकेगा।
  2. आवंटन और आमदनी: यूनिपोल का आवंटन सात साल के लिए किया जाएगा, जिससे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लगभग 97 करोड़ रुपये की आमदनी होने का अनुमान है।
  3. अवैध यूनिपोल पर कार्रवाई: सीईओ एनजी रवि कुमार ने शहर में लगे अवैध यूनिपोल को हटाने और नए यूनिपोल का टेंडर कर नए सिरे से आवंटित करने के निर्देश दिए हैं।
  4. डिजाइन में बदलाव: यूनिपोल की डिजाइन को और आकर्षक बनाने के प्रयास किए गए हैं, जिसमें सभी यूनिपोल एक जैसे रंग के होंगे और डिजाइनर फ्रेम लगाए जाएंगे।
रफ़्तार टुडे की न्यूज

एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग का बयान:
एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि 76 नए यूनिपोल की लोकेशन चिन्हित कर ली गई है और इनके लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। सर्वाधिक कीमत की बिड लगाने वाले को ये यूनिपोल आवंटित किए जाएंगे। यूनिपोल के टेंडर की डिटेल और लोकेशन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। अगस्त माह में यूनिपोल के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ्तार टुडे को लाइक करें।

GreaterNoida #UnipoleQR #AdRevenue #UrbanServices #GNIDA #NewTender #CityDevelopment #RaftarToday

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button