ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल के स्थापना दिवस पर ‘मेटामोर्फोसिस’ का भव्य आयोजन

इस अवसर पर माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, माननीय विधायक तेजपाल नागर, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, बोर्ड आफ गवर्नर्स, अकादमी काउंसिल के सदस्यों, कॉर्पोरेट पार्टनर्स और अभिभावकों उपस्थित रहे।

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। जनपद गौतम बुद्ध नगर के नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा में स्थित स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल (SGBS) का आज स्थापना दिवस ‘मेटामोर्फोसिस’ के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

IMG 20240804 WA0039
ग्रेटर नोएडा स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल के स्थापना दिवस पर ‘मेटामोर्फोसिस’ का भव्य आयोजन

प्रमुख आकर्षण

कार्यक्रम की शुरुआत एक वीडियो प्रस्तुति से हुई, जिसमें SGBS द्वारा की गई उपलब्धियों और प्रमुख गतिविधियों को दर्शाया गया। माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने सम्बोधन में जमीनी स्तर और मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से हमेशा एक सकारात्मक विरासत छोड़ने की आकांक्षा रखने का आग्रह किया और अगले कुछ दशकों में युवाओं के लिए भारत में मौजूद महान संभावनाओं और अवसरों पर बल दिया।

IMG 20240804 WA0035
ग्रेटर नोएडा स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल के स्थापना दिवस पर ‘मेटामोर्फोसिस’ का भव्य आयोजन

शिक्षा में सुधार और डिजिटलीकरण

राज्यपाल महोदया ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में कराए जा रहे सुधारों और डिजिटलीकरण की सराहना की। उन्होंने देश की पहली एआई आधारित आंगनवाड़ी का शुभारंभ किया, जिससे बच्चों को और बेहतर शिक्षा व जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि बच्चे उसे समझ सकें, सिर्फ रटा-रटाया ज्ञान ना हो। बच्चों को संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए, जिससे वे सम्पूर्ण व्यक्तित्व के धनी बन सकें।

IMG 20240804 WA0038
ग्रेटर नोएडा स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल के स्थापना दिवस पर ‘मेटामोर्फोसिस’ का भव्य आयोजन

महिलाओं और बच्चों की सशक्तिकरण

माननीय राज्यपाल ने महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब हमारी माताएं सशक्त बनेंगी, तभी हमारे बच्चे भी सशक्त बनेंगे और देश भी सशक्त बनेगा। गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार प्रदान करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गर्भवती महिलाएं एक स्वस्थ वातावरण में रहें, जिससे स्वस्थ और सशक्त बच्चों का जन्म हो सके।

स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल का लक्ष्य

स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल का लक्ष्य बिजनेस लीडर्स की अगली पीढ़ी का पोषण करते हुए एक परिवर्तनकारी शैक्षिक अनुभव प्रदान करना है। शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवीन अनुसंधान और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों पर ध्यान देने के साथ, संस्थान व्यावसायिक शिक्षा के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनने के लिए तैयार है।

IMG 20240804 WA0033
ग्रेटर नोएडा स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल के स्थापना दिवस पर ‘मेटामोर्फोसिस’ का भव्य आयोजन

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर माननीय नोएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, माननीय विधायक तेजपाल नागर, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, बोर्ड आफ गवर्नर्स, अकादमी काउंसिल के सदस्यों, कॉर्पोरेट पार्टनर्स और अभिभावकों उपस्थित रहे।

डॉ. राम सुब्रमण्यम गांधी (अध्यक्ष बीओजी-एसजीबीएस) ने व्यावसायिक शिक्षा के लिए नए दृष्टिकोण पर जोर दिया, साथ ही संस्थान के दर्शन और विजन-मिशन और संस्थान के कॉर्पोरेट इंटरफेस पर भी ध्यान केंद्रित किया। प्रमोटरों और ट्रस्टियों की मुख्य प्रबंधन टीम प्रदीप अग्रवाल जी (ट्रस्टी स्पर्श ग्रुप), मंजू अग्रवाल जी (ट्रस्टी – स्पर्श ग्रुप), डॉ. शिशिर अग्रवाल जी- प्रमोटर, अरुण केडिया जी – कार्यकारी सदस्य – स्पर्श ग्रुप, विजय अग्रवाल (एमडी-स्पर्श इंडस्ट्री), डॉ. अमित सक्सेना (सीईओ- एजुकेशन स्पर्श ग्रुप), डॉ. रवि कुमार जैन बी (संस्थापक निदेशक एसजीबीएस) और डॉ. रमा सुब्रमण्यम गांधी (अध्यक्ष बीओजी-एसजीबीएस) ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

IMG 20240804 WA0036
ग्रेटर नोएडा स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल के स्थापना दिवस पर ‘मेटामोर्फोसिस’ का भव्य आयोजन

#Sparsh #SparshBusinessSchool #SprashBusiness #SparshGlobal #राज्यपाल #आनंदीबाई पटेल #Governer #MPDrMaheshShrama #JilapancyatAdhyaksh #Amitchaudhry #MLATejpalNagar

RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button