ताजातरीनलाइफस्टाइल

Greater Noida News: जगत फ़ार्म व्यापारियों ने पुलिस के साथ मीटिंग कर दिया ज्ञापन, जगत फार्म बाजार में रेहडी व ठेली वालों का अवैध कब्जा

ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने कहा कि ग्रेटर नोएडा का मुख्य बाजार जगत फार्म मार्केट है । इस बाजार में रेहडी व ठेली वालों ने पूर्णतया कब्जा किया हुआ है जिसके कारण आने वाले ग्राहको को अपनी कार खड़ी करने की जगह नहीं मिलती है एवं जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे बाजार में ग्राहक नहीं आता एवं लोगों का व्यापार नहीं चल रहा है। अतः महोदय से निवेदन है कि इस समस्या का समाधान करने की कृपा करें। मीटिंग में एसीपी 1 ग्रेटर नोएडा पवन कुमार , थाना प्रभारी बीटा 2 विद्युत गोयल , चौकी इंचार्ज जगत फ़ार्म विकास यादव रहे मोजूद

महोदय बाजार में आने वाली महिला ग्राहक के साथ यह लोग भद्दे- भद्दे कमेंट करते हैं और उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं। कृपया इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाये ।
जगत फ़ार्म पुलिस चौकी में स्टाफ की कमी हे जिससे की सही तरीके से गस्त नहीं हो पाती।इसको भी बढ़ाया जाये।

मीटिंग में व्यापार मंडल जगत फार्म अध्यक्ष मनजीत सिंह ,मुकेश जैन, मीनाक्षी , हरेन्द्र भाटी ,मुकुल गोयल , अजय अग्रवाल, ,राजीव कुमार ,डॉ सुकेंद्र यादव ,उमेश कुमार, मोनू अग्रवाल, तरंग तायल, शुभम् गोयल , रुद्राक्ष कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button