ताजातरीनग्रेटर नोएडा

Greater Noida News: त्रिलोकपुरम ग्रीन्स और एस्कॉन इंफ्रा, नियमों की अनदेखी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस को किया नजरअंदाज

इस प्रकार, त्रिलोकपुरम ग्रीन्स और एस्कॉन इंफ्रा रियल्टर्स ने नियमों की अनदेखी कर निर्माण कार्य जारी रखा है। संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

राजेश बैरागी, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के त्रिलोकपुरम ग्रीन्स और पनाशे डुप्लेक्स भवनों के प्रमोटर्स ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के नोटिसों को गंभीरता से नहीं लिया है। एनजीटी के निर्देशों के बावजूद दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रमोटर्स ने कोई जवाब नहीं दिया है। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अब रिमाइंडर भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

अवैध निर्माण और अनुमति की कमी

ग्रेटर नोएडा के गुलिस्तानपुर गांव में यूपीसीडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित और अधिग्रहित सैकड़ों बीघा भूमि पर त्रिलोकपुरम ग्रीन्स नामक विशाल आवासीय कॉलोनी अवैध रूप से विकसित की जा रही है। प्रमोटर्स ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग से कोई अनुमति नहीं ली है। एनजीटी द्वारा राजेन्द्र त्यागी बनाम भारत सरकार मामले में यूपीपीसीबी को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। इसके तहत 4 जुलाई 2024 को त्रिलोकपुरम और पनाशे डुप्लेक्स फ्लैट्स के प्रमोटर्स एनोलॉक्स टाउन प्लानर प्रा.लि. को प्रदूषण नियंत्रण हेतु पंजीकरण/अनुमति लेने के लिए नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में एक सप्ताह के भीतर बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण/अनुमति प्राप्त करने हेतु आवेदन न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी, परंतु प्रमोटर्स ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

एस्कॉन इंफ्रा लिमिटेड का मामला

गांव बिरौंडी में खसरा संख्या 167 और 168 की भूमि पर अवैध रूप से फ्लैट्स बनाने के लिए एस्कॉन इंफ्रा लिमिटेड को भी उसी तिथि में नोटिस जारी किया गया था। क्षेत्रीय अधिकारी डीके गुप्ता ने दोनों बिल्डरों को रिमाइंडर भेजने की बात कही है।

त्रिलोकपुरम ग्रीन्स और एस्कॉन इंफ्रा, नियमों की अनदेखी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस को किया नजरअंदाज

ग्रीन बेल्ट और भूगर्भ जल का दुरुपयोग

त्रिलोकपुरम ग्रीन्स कॉलोनी के विकास के लिए किसी प्राधिकरण या शासन प्रशासन से न कोई अनुमति ली गई है और न ही नक्शा पास कराया गया है। यहां ग्रीन बेल्ट और भूगर्भ जल का दुरुपयोग किए जाने की भी जानकारी मिली है। जिला वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने ग्रीन बेल्ट को नष्ट करने के लिए बिल्डरों के विरुद्ध जांच कराने और नोटिस देकर जवाब तलब करने के आदेश दिए हैं।

इस प्रकार, त्रिलोकपुरम ग्रीन्स और एस्कॉन इंफ्रा रियल्टर्स ने नियमों की अनदेखी कर निर्माण कार्य जारी रखा है। संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ़्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

हैशटैग्स: TrilokpuramGreens #EsconInfra #IllegalConstruction #NGT #PollutionControl #RaftarToday #Panscha #RaftarTodayNews #Panache #PanacheVilla #EsconBuilder

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button