Greater Noida News: नकली खाद्य पदार्थ बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर हो कठोर कार्यवाही – चौधरी प्रवीण भारतीय
प्रवीण भारतीय ने बताया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद ना तो नमूने की जांच हो रही है और ना ही जिला प्रशासन कोई कार्यवाही कर रहा है।
सूरजपुर, रफ़्तार टुडे: सोमवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिले में खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट के नमूनों की जांच के संबंध में सहायक आयुक्त (खाद्य) सर्वेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि जिले में अधिकतर खाद्य दुकानों पर नकली सामग्री बेची जा रही है, जिससे लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
नकली सामग्री का व्यापक प्रचलन: दनकौर, बिलासपुर, जेवर, कासना, नोएडा वेस्ट, परी चौक, खेरली नहर आदि जगहों पर नकली पानी, पनीर, दूध, घी, मावा, दवाइयां आदि बड़ी मात्रा में नकली बेचे जा रहे हैं।
शिकायतों का अनदेखा किया जाना: प्रवीण भारतीय ने बताया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद ना तो नमूने की जांच हो रही है और ना ही जिला प्रशासन कोई कार्यवाही कर रहा है।
करप्शन फ्री इंडिया की मांग:
- नमूनों की जांच: जिले के सभी खाद्य प्रतिष्ठानों के नमूनों की जांच की जाए।
- कठोर कार्यवाही: नकली खाद्य पदार्थ बेचने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित लोग:
इस दौरान कोर कमेटी सदस्य मास्टर दिनेश नागर, चिंताराम भाटी, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, पिंटू मास्टर आदि मौजूद रहे।
हैशटैग्स: #CorruptionFreeIndia #FakeFoodProducts #StrictAction #RaftarToday #UPNews #FoodSafety
जुड़ें हमारे साथ: RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।