क्राइम

Greater Noida News: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। यहाँ के सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना कलां गांव में दीवार गिरने से 6 बच्चे दब गए। इनमें तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया है।

एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया खोदना कलां गांव में सगीर के निर्माणाधीन मकान का दीवार गिर गत जिसमें खेलते हुए 8 बच्चे दब गए। इनमें 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

उक्त घटना में आयशा पुत्री सगीर उम्र 16 वर्ष, आहद पुत्र मोइनुद्दीन उम्र 4 वर्ष ,हुसैन पुत्र इकराम उम्र 5 वर्ष ,आदिल पुत्र शेरखान उम्र 8 वर्ष, अलफ़िजा पुत्री मोइनुद्दीन उम्र 2 वर्ष ,सोहना पुत्री रहीस उम्र 12 वर्ष ,वासील पुत्र शेर खान उम्र 11वर्ष ,समीर पुत्र सगीर उम्र 15 वर्ष, सगीर के मकान की दिवार आदि गिरने से उनके ही परिवार/ रिश्तेदार 8 बच्चे घायल हुए जिसमें आहद, आदिल व अलफिदा की उपचार के दौरान दुखद मृत्यु हो गई। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button