ब्रेकिंग न्यूज़ग्रेटर नोएडाताजातरीननोएडा
Trending

Greater Noida News: नोएडा-ग्रेनो कनेक्टिविटी में नई क्रांति, हिंडन पुल से एक्सप्रेसवे तक, LG चौक से सीधा सफर

हिंडन पुल का निर्माण सेतु निगम द्वारा करवाया जा रहा है, जिसकी लागत करीब 62.40 करोड़ रुपये है। इसमें नोएडा-ग्रेनो दोनों अथॉरिटी की देनदारी है। पुल का करीब 30 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और यह प्रॉजेक्ट ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की निगरानी में है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यातायात को और भी सुगम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना तेजी से आकार ले रही है। हिंडन पुल से नोएडा को जोड़ने वाली 850 मीटर की अप्रोच रोड का निर्माण कार्य जोरों पर है और लगभग 20 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना के तहत LG चौक से एक्सप्रेसवे की सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

इस परियोजना का कुल बजट 32 करोड़ रुपये है और नोएडा अथॉरिटी का दावा है कि इसे अगले 7 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। यह सड़क ग्रेटर नोएडा के LG चौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-145 की 45 मीटर रोड से जोड़ने का काम करेगी। डूब क्षेत्र और नदी के किनारे की इस सड़क पर बंधे और जल निकासी के लिए नाले को दो कलवर्ट भी बनाए जा रहे हैं।

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का फाइल फोटो

हिंडन पुल का निर्माण कार्य 2019 से बंद पड़ा था, जिसे नवंबर 2023 में दोबारा शुरू किया गया। अब पुल से नोएडा को जोड़ने का काम जोरों पर है। अप्रोच रोड नोएडा के सेक्टर-145 और 146 के बीच बनी 45 मीटर चौड़ी सड़क से जुड़ेगी। दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को LG चौक तक सड़क बनवानी है। इसके बाद एक्सप्रेसवे से वाहन सर्विस रोड से उतर कर सीधे सेक्टर-145 से होते हुए LG चौक तक पहुंचेंगे।

नोएडा अथॉरिटी के फिजिबिलिटी सर्वे के मुताबिक, हिंडन पुल और सड़क बन जाने से नोएडा-ग्रेनो के बीच सीधी कनेक्टिविटी होगी। इससे बहुत से यात्रियों का 10 किमी से ज्यादा का चक्कर कम होगा और परी चौक पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। इसके साथ ही, नोएडा के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 160, 162 में औद्योगिक विकास भी तेजी से होगा।

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का फाइल फोटो

हालांकि, इस परियोजना को जमीन अधिग्रहण की समस्या का सामना करना पड़ा। अप्रेल 2023 में अथॉरिटी बोर्ड बैठक में भू-लेख विभाग ने मुआवजे के मुद्दे को सुलझाने के बाद जमीन का अधिग्रहण किया। लेकिन अभी भी दो किसानों की जमीन नहीं मिल पाई है, जिससे पुल की तरफ अप्रोच रोड का काम करीब 100 मीटर तक अटका हुआ है। अथॉरिटी का दावा है कि जल्द ही यह समस्या हल हो जाएगी।

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का फाइल फोटो

हिंडन पुल का निर्माण सेतु निगम द्वारा करवाया जा रहा है, जिसकी लागत करीब 62.40 करोड़ रुपये है। इसमें नोएडा-ग्रेनो दोनों अथॉरिटी की देनदारी है। पुल का करीब 30 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और यह प्रॉजेक्ट ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की निगरानी में है।

#LG #LGChowk #Noida #NoidaNews #GreaterNoida #News #Google #GreaterNoidaNews #NoidaGreateranoida #Expressway

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button