ग्रेटर नोएडा वेस्ट

Greater Noida News: पंचशील ग्रीन्स-1 में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, भक्ति के रंग में रंगा मंदिर परिसर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ्तार टुडे। श्री नीलेश्वर महादेव मंदिर, पंचशील ग्रीन्स-1 में इस वर्ष की कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अद्वितीय उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। मंदिर को फूल-मालाओं और चमचमाती झालरों से ऐसे सजाया गया कि पूरा परिसर कन्हैया के जन्मोत्सव की खुशी में जगमगाता नजर आया।

IMG 20240827 WA0053

शाम के समय जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण पर आधारित गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी अदाओं ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने खड़े होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया, और इन मासूम कलाकारों के साथ उनके माता-पिता का भी उत्साह देखने लायक था।

Greater Noida 16

शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक बच्चों के कार्यक्रमों ने समां बांधा, जिसके बाद जाने-माने गायकों ने भक्ति सुरों की मधुर तान छेड़ी। आधी रात को जब घड़ी ने 12 बजाए, तब पूरे मंदिर परिसर में “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की…” के जयकारों की गूंज सुनाई दी। इस भव्य आयोजन ने पंचशील ग्रीन्स-1 में जन्माष्टमी की रात को अविस्मरणीय बना दिया।

इस अवसर पर वहां प्रमोद जोशी, अनिल मोदी, विकास शर्मा, ममता जोशी, आयुषी, यश जोशी आदि शामिल थे।

#Trending #GreaterNoidaWest #RaftarToday #PanchsheelGreens1 #KrishnaJanmashtami #BhaktiMahotsav#JaiKanhaiyaLalKi

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button