ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News: पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट के निवासियों का CBRE, NDS सिक्योरिटी और बिल्डर पर फूटा गुस्सा, सिक्योरिटी मुद्दे पर जबरदस्त प्रोटेस्ट, पुलिस ने दी चोरों की जल्द गिरफ्तारी की गारंटी

नोएडा, रफ़्तार टुडे। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी के निवासियों का गुस्सा CBRE और पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट बिल्डर पर फूट पड़ा है। सिक्योरिटी इश्यू और अन्य परेशानियों को लेकर निवासियों ने जोरदार प्रोटेस्ट किया और फिर एक मीटिंग की, जिसमें उन्होंने लूट, चोरी और अन्य अपराधों के चलते अपनी जान को खतरा बताया।

इस मौके पर पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट बिल्डर की तरफ से रविंद्र चौधरी, CBRE मैनेजर ममराज सिंह, सिक्योरिटी मैनेजर नवीन जार्ज और NDS सिक्योरिटी ऑनर निखिल चौधरी भी मौजूद थे। निवासियों का कहना है कि अगर ऐसी घटनाएं होती रहेंगी तो सोसायटी के सिक्योरिटी गेट का कोई फायदा नहीं है।

प्रोटेस्ट के दौरान निवासियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि सुरक्षा के मुद्दे पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। वे चाहते हैं कि बिल्डर और सिक्योरिटी कंपनी जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाएं ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें और सोसायटी में शांति से रह सकें।

प्रोटेस्ट में पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट के निवासी अशोक चौधरी, एडवोकेट गौरव शर्मा, प्रिंस वर्मा, अलंकार शर्मा, गौरव सिंह, अरविंद अहलावत, माणिक सक्सेना, मनोज सिंह, मोनिका शर्मा, भूमिका तिवारी, सुनील चाहर, अरुण गोयल, कमांडर उधल सिंह, हितेश, प्रमोद अग्रवाल, बद्री प्रसाद, अंकुर चंद्रा, सौरभ मिश्रा, शंकर, आसू रावत, अभिषेक मिश्रा, चंद्र दीप पवार, रश्मि माथुर, ज्ञानेंद्र शुक्ला, पुष्पेंद्र शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, रश्मी सिंह, अनुज पाराशर, रवि जी, हरिओम कुमार, सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे।

इस आंदोलन के जरिए निवासियों ने यह साफ कर दिया है कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और वे इसके लिए किसी भी प्रकार का दबाव बनाने से पीछे नहीं हटेंगे। अब देखना यह है कि बिल्डर और सिक्योरिटी कंपनी कब तक और कैसे इन मुद्दों का समाधान करते हैं।

#PeramountGolfForest #GreaterNoida #Zeta1 #Theft #PSSurajpur #Surajpur #Police #Society

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ़्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button