ग्रेटर नोएडाटॉप न्यूजताजातरीन

Greater Noida News: पौधारोपण कर सिर्फ दायित्व पूरा न करे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाए- आलोक नागर

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज जगह-जगह वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है, और कई हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य भी है। इसी कड़ी में आज सेक्टर डेल्टा टू के पार्कों में भी वृक्षारोपण किया गया। फेडरेशन ऑफ आरडब्लूए के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने इस अवसर पर प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से पौधों की देखभाल के लिए ट्री गार्ड की मांग की।

देखभाल की कमी

आलोक नागर ने कहा कि नए पौधे तो लगाए जा रहे हैं, लेकिन जो पुराने पौधे अपनी जड़ें पकड़ चुके हैं या बड़े हो गए हैं, उनकी भी प्रॉपर देखभाल नहीं हो रही है। यह जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लेनी होगी। उन्होंने जोर दिया कि सिर्फ पौधारोपण करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल और संरक्षण भी आवश्यक है।

IMG 20240722 WA0019
पौधारोपण कर सिर्फ दायित्व पूरा न करे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाए

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अनिल भाटी, आलोक नागर, बॉबी भाटी, सत्येंद्र अधाना, अनूप धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस पहल को सफल बनाने का संकल्प लिया और प्राधिकरण से निरंतर सहयोग की अपील की।

रफ्तार टुडे ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ्तार टुडे को लाइक करें।

हैशटैग पौधारोपण #ग्रेटरनोएडा #आलोकनागर #वृक्षारोपण #पर्यावरणसंरक्षण #फेडरेशनऑफआरडब्लूए #ट्रीगार्ड #रफ्तार_टुडे #WhatsAppChannel #StayConnected #JoinRaftarToday

रफ्तार टुडे की न्यूज

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button