ग्रेटर नोएडाताजातरीननोएडा

Greater Noida News: फेडरेशन ऑफ RWA’s की बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और एसीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

फेडरेशन ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी वी एस के खिलाफ लिखित रूप में निंदा प्रस्ताव पारित किया।

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे: रविवार, 28 जुलाई को फेडरेशन ऑफ RWA’s, ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी की बैठक फेडरेशन कार्यालय बीटा-1 पर संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता देवेंद्र टाइगर ने की और संचालन दीपक कुमार भाटी ने किया।

ज्ञापन और मांगें

बैठक में प्रमुखता से बीते 18 जुलाई को हुए सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपे गए ज्ञापन पर चर्चा की गई। इस ज्ञापन में सात प्रमुख मांगें शामिल थीं, जिनमें पानी के बिलों में बढ़ोत्तरी, गार्बेज चार्ज, प्राधिकरण के साथ बैठक, ठेकेदारों के द्वारा कार्य नहीं करना आदि विषय शामिल थे। अधिकारियों ने ज्ञापन लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

निंदा प्रस्ताव पारित

फेडरेशन ने प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, जिसमें 15 दिन बाद बड़े आंदोलन की तैयारी की योजना बनाई गई थी। 10 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी मांग का पूरा न होना निराशाजनक है। फेडरेशन ने 5 दिन और इंतजार करने का निर्णय लिया है, और उसके बाद बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

फेडरेशन ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी वी एस के खिलाफ लिखित रूप में निंदा प्रस्ताव पारित किया। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि ये अधिकारी बार-बार बैठक का समय रखकर उसको स्थगित कर रहे हैं और आरडब्ल्यूए का अपमान कर रहे हैं।

उपस्थित सदस्य

बैठक में नीरज कौशिक, युधिष्ठिर शर्मा, रणजीत प्रधान, देवराज नागर, बिरेश बैंसला, आलोक नागर, शेरसिंह भाटी, अरविंद भाटी, आजाद अधाना, ऋषिपाल सिंह, अहलकार प्रधान, के० पी नागर, बलराज हूण, लोकेश चौहान, दिनेश भाटी, परितोष भाटी, संजय कसाना, धर्मवीर मावी, डॉक्टर राकेश चपराना और सुधीर चौधरी मौजूद रहे।

हैशटैग्स: #RaftarToday #GreaterNoida #RWA #FederationMeeting #GreaterNoidaAuthority #Protest #PublicDemand #CivicIssues #CommunityService #GreaterNoidaUpdates

जुड़ें हमारे साथ: #RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button