Greater Noida News: बीटा 1 सेक्टर की समस्याओं से त्रस्त सेक्टरवासी, प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 में रहने वाले निवासी प्राधिकरण की अनदेखी से बेहद नाराज हैं। सेक्टर में सीवर लाइन जगह-जगह से ब्लॉक होने के कारण सीवर का पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्ट्रीट लाइट्स भी बंद पड़ी रहती हैं, जिससे रात के समय असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। गलियों में मलबे और कूड़े के ढेरों ने स्थिति और भी बदतर बना दी है।
समस्याओं की भरमार, समाधान की उम्मीद नहीं
सेक्टरवासी विनोद कसाना ने बताया कि बीटा 1 सेक्टर में आवारा कुत्तों और पशुओं की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है, जिससे यहां के लोग डर के साए में जी रहे हैं। बीटा प्लाजा के सामने शाम के समय लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों का आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। इन सब समस्याओं को लेकर आरडब्ल्यूए के ग्रुप पर कई बार ठेकेदारों और संबंधित कर्मचारियों को सूचित किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी
सेक्टरवासी विनोद कसाना, राजेन्द्र दरोगा, ओमदत्त शर्मा, सौरभ बंसल, शरद रस्तोगी, अरविंद भाटी, भीमसिंह भाटी, देवेंद्र टाईगर, मनोज नागर, हरेंद्र भाटी, अंकुर जैन, राहुल नम्बरदार, राहुल बंसल और अन्य लोग लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते सभी सेक्टरवासियों ने एकजुट होकर प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बनाई है। उनका कहना है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)