Greater Noida News: भाजपा जिला कार्यालय पर बजट पर चर्चा, केंद्रीय और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर हुई गहन बातचीत, पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी और दादरी विधायक तेजपाल नागर
मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि विपक्ष के पास केवल झूठ और भ्रम के अलावा कुछ नहीं है। प्रदेश को अबतक का सबसे बड़ा अंश केंद्र सरकार से मिला है, जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थिरता को मजबूती मिलेगी और प्रदेश 3 ट्रिलियन इकोनॉमी के संकल्प को पूरा करेगा।
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। भाजपा जिला कार्यालय, तिलपता गोलचक्कर, में बजट पर चर्चा के लिए पत्रकार वार्ता एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि रहे। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और जिला महामंत्री योगेश चौधरी ने संचालन किया। इस अवसर पर मंत्री अरुण सक्सेना ने जिला कार्यालय पर वृक्षारोपण भी किया।
बजट पर चर्चा:
पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और नया भारत विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इस बजट से उत्तर प्रदेश के विकास में नई ऊर्जा मिलेगी और 2 लाख 4400 हजार करोड़ की राशि से प्रदेश का विकास होगा।
शिक्षा के क्षेत्र में:
देश में 1000 नए आईटीआई कॉलेज बनाए जाएंगे, जिनमें से 100 आईटीआई कॉलेज उत्तर प्रदेश में होंगे, जिससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा।
इन्फ्रास्ट्रक्चर में:
राजमार्गों के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 10 राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश में बनेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2 हजार नई सड़के प्रदेश में बनेंगी। इंटर्नशिप योजना से 2 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।
रेलवे डेवलपमेंट:
उत्तर प्रदेश के रेलवे विकास के लिए 19848 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए पहले 90,000 करोड़ के बजाय अब 96,000 हजार करोड़ की वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है।
विपक्ष पर निशाना:
मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि विपक्ष के पास केवल झूठ और भ्रम के अलावा कुछ नहीं है। प्रदेश को अबतक का सबसे बड़ा अंश केंद्र सरकार से मिला है, जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थिरता को मजबूती मिलेगी और प्रदेश 3 ट्रिलियन इकोनॉमी के संकल्प को पूरा करेगा।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस अवसर पर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र भाटी, जिला मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा, सतेंद्र नागर, पवन नागर, राहुल पंडित, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, अमित पंडित, रवि जिन्दल, जितेन्द्र भाटी, राज़ नागर, चंद्रमणि भारद्वाज, विमल पुंडीर, बबलू गुर्जर, कर्मवीर भाटी, इन्द्रजीत टाइगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#BudgetDiscussion #BJP #Development #RaftarToday