ताजातरीनप्रदेशराजनीति
Trending

Greater Noida News: मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर औद्योगिक विकास प्राधिकरण से मिलकर MLA श्रीचंद शर्मा ने क्षेत्रवासियों की समस्या को रखा

130 मीटर रोड से दादरी बाईपास को जोड़ने एवम तिलपता कंटेनर डिपो से रूपवास होते हुए दादरी बाईपास को अविलंब ठीक कराने को कहा MLC श्रीचंद शर्मा ने,इससे दादरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रेटर नोएडा फेज 2 के अन्तर्गत आने वाले गाँव के लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी।

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर औद्योगिक विकास प्राधिकरण CEO NG Ravi Kumar से मिलकर क्षेत्रवासियों की समस्या को रखा। तिलपता कंटेनर डिपो से रूपवास होते हुए दादरी बाईपास को अविलंब ठीक कराने को कहा।

MLC श्रीचंद शर्मा ने कहा कि 130 मीटर रोड से दादरी बाईपास को जोड़ने के लिए तत्काल काम शुरू किया जाए। तिलपता कंटेनर डिपो से रूपवास होते हुए दादरी बाईपास को अविलंब ठीक कराने को कहा गया है।

FB IMG 1718627399709

विधायक श्रीचंद शर्मा ने कहा कि दादरी के क्षेत्रवासियों को ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पर्याप्त कनेक्टिविटी नहीं है। जीटी रोड से ग्रेटर नोएडा को कनेक्टेड एक मात्र विकल्प रूपवास बाईपास है। दादरी क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा व्यापार, रोज़गार हेतु रूपवास बाईपास का उपयोग करते है। जिसपर कई बार तिलपता में जाम की समस्या बनी रहती है।

FB IMG 1718628639083


विकल्प के रूप में नोएडा ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले 130 मीटर रोड से दादरी बाईपास को जोड़ने के लिए तत्काल काम शुरू किया जाए तथा तिलपता कंटेनर डिपो से रूपवास होते हुए दादरी बाईपास को अविलंब ठीक कराने को कहा गया है। इससे दादरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रेटर नोएडा फेज 2 के अन्तर्गत आने वाले गाँव के लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button