जेवरग्रेटर नोएडाताजातरीन
Trending

Greater Noida News: युवा शक्ति, देश की शक्ति: गलगोटिया कॉलेज में टेबलेट वितरण समारोह बना डिजिटल युग का नया अध्याय -जेवर विधायक ठा० धीरेंद्र सिंह

गलगोटियास कॉलेज के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की और कहा कि डिजिटल शिक्षा से विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास होगा।

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेश सरकार की यूपी फ्री स्मार्टफोन टेबलेट योजना “डिजीशक्ति” के तहत गलगोटिया कॉलेज में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 1227 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। जेवर विधायक ठा० धीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “आज की विकसित तकनीक के माध्यम से देश के युवा राष्ट्र के विकास का माध्यम बनें।”

IMG 20240722 WA0056 768x511 1
देश की शक्ति: गलगोटिया कॉलेज में टेबलेट वितरण समारोह बना डिजिटल युग का नया अध्याय!

मुख्य बातें:

  • टेबलेट वितरण: यूपी फ्री स्मार्टफोन टेबलेट योजना “डिजीशक्ति” के तहत 1227 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए।
  • मुख्य अतिथि: जेवर विधायक ठा० धीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।
  • विधायक का संदेश: “शिक्षक ही राष्ट्र का सच्चा निर्माता है और विद्यार्थी हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर।”
  • सीईओ की सराहना: गलगोटियास कॉलेज के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की और कहा कि डिजिटल शिक्षा से विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास होगा।
IMG 20240722 WA0054 780x470 1
देश की शक्ति: गलगोटिया कॉलेज में टेबलेट वितरण समारोह बना डिजिटल युग का नया अध्याय!

कार्यक्रम की विशिष्टताएँ:

  • समारोह की शुरुआत: जेवर विधायक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया और उन्हें डिजिटल युग की ताकत के बारे में जागरूक किया।
  • सरकार की पहल: यूपी सरकार का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल की दुनिया में आगे बढ़ाना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है।
IMG 20240722 WA0057 768x511 1
देश की शक्ति: गलगोटिया कॉलेज में टेबलेट वितरण समारोह बना डिजिटल युग का नया अध्याय!
  • उपस्थित गणमान्य व्यक्ति: महाविद्यालय के निदेशक डॉ. मो० आसिम कादरी, गलगोटियास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नितिन गौड, गलगोटियास महाविद्यालय के रजिस्ट्रार विनोद कुमार, डॉ. जे पी पाठक, डॉ. विक्रम शर्मा, डीन और विभागाध्यक्ष सहित अन्य शिक्षक भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

हैशटैग: डिजिटलशिक्षा #युवाशक्ति #राष्ट्रनिर्माण #शिक्षाकाउत्थान #यूपीसरकार #गलगोटियासकॉलेज #विकसित_भारत #UPGovt #DigitalEducation #YuvaShakti #GalgotiaCollege #DevlopmentIndia #RaftarToday

ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button