ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा वेस्टताजातरीन

Greater Noida News: रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो के नए सत्र का शानदार आगाज, “शंखनाद” कार्यक्रम की सफलता

इन्स्टालेशन चेयरमैन रो. मनोज गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 3012 से डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर एडमिन रो. पंकज जैन, GOV चेयर रंजीत खत्री, एजी अमित राठी, और डीजीएसए रो. संदीप मिगलानी भी उपस्थित थे। उनके सहयोग और मार्गदर्शन से कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने आगामी सत्र 2024-25 के लिए इन्स्टालेशन कार्यक्रम “शंखनाद” का आयोजन रेड कार्पेट, ग्रेटर नोएडा में किया। यह कार्यक्रम क्लब के नए पदाधिकारियों के कार्यभार ग्रहण करने का अवसर था, जिसे भव्य तरीके से मनाया गया।

नए नेतृत्व का स्वागत
क्लब अध्यक्ष रो. शैलेश वार्ष्णेय, क्लब सेक्रेट्री रो. ऋषि अग्रवाल, और कोषाध्यक्ष रो. निखिल गर्ग ने डीजी रो. प्रशांत राज शर्मा और मुक्ता शर्मा की उपस्थिति में आधिकारिक रूप से अपना कार्यभार संभाला। पूर्व अध्यक्ष रो. अतुल जैन ने पिछले वर्ष क्लब द्वारा किए गए कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया, जिससे क्लब के सदस्यों और उपस्थित अतिथियों में गर्व की भावना जागृत हुई।

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी
इन्स्टालेशन चेयरमैन रो. मनोज गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 3012 से डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर एडमिन रो. पंकज जैन, GOV चेयर रंजीत खत्री, एजी अमित राठी, और डीजीएसए रो. संदीप मिगलानी भी उपस्थित थे। उनके सहयोग और मार्गदर्शन से कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

नए सदस्यों का स्वागत
इस विशेष अवसर पर 15 नए सदस्यों ने भी क्लब की सदस्यता ग्रहण की, जिससे क्लब की सदस्यता और भी मजबूत हो गई।

कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो. सौरभ बंसल और रो. मुकेश शर्मा ने किया। उन्होंने अपने जोशीले अंदाज में कार्यक्रम को दिलचस्प बनाया और सभी उपस्थित लोगों को बांधे रखा।

विशिष्ट उपस्थित लोग
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रो. विजय शर्मा, रो. डॉ. के के शर्मा, रो. प्रवीण गर्ग, रो. अमित राठी, रो. एमपी सिंह, रो. शिवकुमार आर्य, रो. गुरुचरण सिंह, रो. प्रीति अग्रवाल, सोनिया मिगलानी, हिमानी वार्ष्णेय, अंजली अग्रवाल, तरुणा गर्ग, प्रीति राठी और क्लब के सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम ने सभी सदस्यों को एक नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है। क्लब के नए सत्र की शुरुआत बहुत ही उत्साहजनक और प्रेरणादायक रही, जो आगे आने वाले कार्यों के लिए एक मजबूत नींव रखेगी।

#RotaryClubGreenGreno #ShankhnaadProgram #NewSession2024 #CommunityService #LeadershipChange #RaftarToday

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

Related Articles

Back to top button