Greater Noida News: विभाजन की विभीषिका पर भाजपा का संगोष्ठी और प्रदर्शनी आयोजन, अतीत की पीड़ा से प्रेरणा लेकर भविष्य के लिए संकल्प
संगोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर शामिल थे। उन्होंने अपने संबोधन में विभाजन के दर्दनाक समय और उससे सीखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गौतमबुद्ध नगर और नोएडा महानगर भाजपा ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें विभाजन की त्रासदी पर आधारित प्रदर्शनी और लघु टेलीफ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम केवल एक यादगार दिन के रूप में नहीं बल्कि देशवासियों के लिए एक चेतावनी और प्रेरणा के रूप में आयोजित किया गया, ताकि हम इतिहास की पीड़ा से सबक लेते हुए एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्य कर सकें।
इस संगोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर शामिल थे। उन्होंने अपने संबोधन में विभाजन के दर्दनाक समय और उससे सीखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने विभाजन की पीड़ा को न केवल सुना, बल्कि इसे अपने दिलों में महसूस किया और यह संकल्प लिया कि अब कभी भी हमारे देश को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विभीषिका पर आधारित एक प्रदर्शनी और लघु टेलीफ़िल्म के प्रदर्शन से हुई, जिसने विभाजन के समय की भयावह घटनाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इसके बाद, विभाजन विभीषिका की याद में एक मौन जुलूस भी निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की, जबकि संचालन का कार्य जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा ने संभाला।
मुख्य अतिथि हरीश ठाकुर जी ने अपने संबोधन में बताया कि यह आज़ादी हमें लाखों क्रांतिकारियों की क़ुर्बानी के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के समय 14 अगस्त 1947 को मुस्लिम लीग के द्वारा जिन्ना की मांग पर पाकिस्तान का गठन हुआ, जिसमें 10 लाख से भी अधिक लोग अपनी जान गवां बैठे और लाखों लोग बेघर हो गए।
राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस निर्णय की सराहना की, जिसमें उन्होंने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ताकि आने वाली पीढ़ियों को विभाजन की त्रासदी का इतिहास पता चल सके। दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि विभाजन के दौरान जो दुःख और पीड़ा लोगों ने झेली, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने वर्तमान में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचारों की तुलना विभाजन के समय की परिस्थितियों से की और कहा कि अब ऐसा कभी नहीं होना चाहिए।
जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने विभाजन की त्रासदी का उल्लेख करते हुए कहा कि इस पीड़ा को आज भी विभाजन के साक्षी लोग याद करते हैं और उनकी कहानियाँ हमें उस दर्दनाक दौर की याद दिलाती हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री योगेश चौधरी, मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, राजेश कोटियाल, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा, पवन नागर, सतेंद्र नागर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, जिला मंत्री सत्यापाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, आईटी जिला संयोजक चंद्रमणि भारद्वाज, मनीष भाटी, विजय रावल, महेश शर्मा, मनोज भाटी, राजीव सिंघल, राज नागर, हरिदत्त शर्मा, मुकेश चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और आम जनमानस उपस्थित रहे।
#PartitionRemembrance #VibhajanVibhishika #BJPSeminar #GreaterNoida
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)