ताजातरीनक्राइम

Greater Noida News: शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर 50 लाख की ठगी – Cyber Fraud in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि फेसबुक पर स्टॉक मॉर्केट को लेकर एक विज्ञापन देखा था। इउस पर क्लिक किया, तो उनको जोनाथन साइमन इवेस्ट वाइस क्रोनिकल क्लब नाम के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया। जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी।

साइबर अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले एक महिला को घर बैठे शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश करके लाखों कमाने का झांसा देकर उनके साथ 50 लाख 9 हजार रुपये की ठगी कर ली है। ठगों ने पीड़िता को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इसको लेकर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में एकता चैतन्य ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने फेसबुक पर स्टॉक मॉर्केट को लेकर एक विज्ञापन देखा था। इस दौरान उन्होंने जब उस पर क्लिक किया, तो उनको जोनाथन साइमन इवेस्ट वाइस क्रोनिकल क्लब नाम के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया. जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी।जिसको उन्होंने लगातार कई दिनों तक देखा.इस ग्रुप में पहले से 100 से अधिक लोग जुड़े हुए थे।

ग्रुप में प्रतिदिन शेयर बाजार, आईपीओ को लेकर जानकारी दी जाती थी। इस दौरान ठगों ने उनसे व्यक्तिगत बात करना शुरू कर दिया। जिसके बाद ठगों ने उनको ऑनलाइन स्टॉक मार्केट और आईपीओ में निवेश की जानकारी दी।


ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराकर की ठगी
इस दौरान ठगों ने उनके फोन में एक ट्रेडिंग ऐप को डाउनलोड कराया। इसके जरिए उन्होंने झांसे में फंसकर कई कंपनियों के शेयर में लाखों रुपये निवेश कर दिया। इसके साथ ही आरोपियों के बताए अनुसार उन्होंने कई कंपनियों के आईपीओ में भी निवेश कर दिया। आरोपियों के द्वारा दिए गए ऐप में उनकी निवेश की रकम लगातार बढ़ती हुई दिख रही थी, जिसके कारण लगातार वह रुपये लगाती गई. उन्होंने कुल 50 लाख 9 हजार रुपये निवेश कर दिया. वह जब अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगी। तो ठगों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया। इस दौरान जब उन्होंने उनसे वापस से अकाउंट को खोलने के लिए कहा तो ठगों ने उनसे और रुपये निवेश करने के लिए कहने लगे। जब उन्होंने ठगों से अपने निवेश के रुपये वापस मांगने लगे तो उनको व्हाट्सऐप ग्रुप से बाहर कर दिया गया।

पुलिस का क्या है कहना?
घटना के बाद से पीड़िता सदमे में चली गई हैं। पीड़ित ने बताया कि ठगों ने उनकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई को हड़प लिया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. साइबर टीम के साथ ही सर्विलांस टीम भी लगी हुई है।

फाइल फोटो रफ़्तार टुडे पुरानी खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button