ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News: श्री धार्मिक रामलीला की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की एक बैठक बीटा-2, मंदिर ठाकुरद्वारा में मुख्य संस्थापक परम पूज्य गोस्वामी सुशील महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सबसे पहले गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु जी का सम्मान किया गया। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि विशाल दशहरा महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा की गई।

दशहरा महोत्सव 3 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के रामलीला मैदान, ऐच्छर सेक्टर पाईं में पूरी भव्यता के साथ राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। बैठक में सर्वश्रेष्ठ रामलीला के मंचन की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

1721564154306718 0
श्री धार्मिक रामलीला की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

इस मौके पर संस्था के संरक्षक पंडित प्रदीप शर्मा, सुशील नागर, शेर सिंह भाटी, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, उपाध्यक्ष पवन नागर, श्रीमती रोशनी सिंह, सतबीर मुखिया, राजवीर पटवारी, फिरे प्रधान, वीरपाल मावी, श्रीमती ज्योति सिंह, विक्रम डेडा, नरेन्द्र खारी, जयदीप चौधरी आदि सदस्य उपस्थित थे।

RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button