ताजातरीनदेशप्रदेशराजनीति

Greater Noida News: सांसद नोएडा, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर डीएम तक ने किया योगा


नोएडा, रफ़्तार टुडे। 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सनातन धर्म मंदिर पार्क सैक्टर 19 एव नोएडा इंडोर स्टेडियम सैक्टर 21ए नोएडा में आयोजित किया गया।

योग दिवस जिसकी उत्पति हमारे भारत देश में हुई वह अब पूरे विश्व पटल पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने अपने संवाद में कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम का तरीका नहीं बल्कि यह संपूर्ण जीवनशैली है जो हमारे मन, शरीर व आत्मा को संतुलित रखता है। योग हमे तनाव चिंता व मानसिक थकान से मुक्त ही नहीं बल्कि आंतरिक शांति व समृद्धि की ओर ले जाता है।

योग दिवस की शुरूआत 2015 में हुई थी जब संयुक्त राष्ट्र ने इसे आधिकारिक मान्यता दी, यह हमारे लिये गर्व की बात है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों एवं संकल्पों से यह दिन अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त कर सका। नियमित योगाभ्यास से हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते है । आईये हमसब मिलकर योग को अपने जीवन में अपनायें और एक स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन की ओर अग्रसर रहे।

इस कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यमंत्री उ0 प्र0 सरकार श्री कुंवर बृजेश सिंह जी, प्रमुख सचिव , पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग उ0 प्र0 शासन श्री मुकेश कुमार मेश्राम, नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर श्री मनीष कुमार वर्मा (आई.ए.एस.), खेल क्रीडाधिकारी श्रीमती अनिता नागर, मुख्य विकास अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. धर्मेन्द्र कुमार केम, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. प्रीति सिंघल, श्री शैलेन्द्र बहादुर, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय बाली, महामंत्री श्री गणेश जाटव, श्री उमेश त्यागी, श्री के.सी. जोषी, पंतजलि योगपीठ से श्री देवेन्द्र सरोहा, श्री हंसराज गर्ग, पूर्वदत्ता शर्मा, पूरन सिंह, गोपाल गौड़ एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्तागण एवं प्रिय क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button