ग्रेटर नोएडाताजातरीननोएडा

Greater Noida News: “स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों की देशभक्ति से भरी प्रस्तुति ने जीता दर्शकों का दिल, द गुरुकुल म्युजिकोलॉजी का ‘मेलोडी एंड रिदम ऑफ इंडिपेंडेंस’ कार्यक्रम रहा बेहद खास”

इस आयोजन में गुरुकुल के उपाध्यक्ष रोहित कुमार ने संस्था के उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य बच्चों को शास्त्रीय संगीत से जोड़ना और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एक समृद्ध मंच प्रदान करना है।"

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित “मेलोडी एंड रिदम ऑफ इंडिपेंडेंस” कार्यक्रम में, द गुरुकुल म्युजिकोलॉजी के बच्चों ने देशभक्ति गीत, वादन और नृत्य की अद्भुत प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में 70 बच्चों ने भारतीय संस्कृति और देशभक्ति के रंग में रंगी कई प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

इस खास कार्यक्रम में बच्चों ने न केवल पारंपरिक भारतीय संगीत और नृत्य के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि पाश्चात्य संगीत की धुनों पर भी ताल से ताल मिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार, जैन वर्ल्ड मिशन के संस्थापक डॉ. अजय जैन, लॉयड इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ निदेशक प्रोफेसर राजीव अग्रवाल और आर्ट ऑफ लिविंग के कोऑर्डिनेटर राजेश माथुर ने दीप प्रज्वलित कर की।

द गुरुकुल म्युजिकोलॉजी का ‘मेलोडी एंड रिदम ऑफ इंडिपेंडेंस’ कार्यक्रम रहा बेहद खास

कार्यक्रम के दौरान एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने “द गुरुकुल म्युजिकोलॉजी” की तारीफ करते हुए कहा, “यह संस्थान न केवल बच्चों को संगीत की शिक्षा दे रहा है, बल्कि उनमें संस्कार और अनुशासन का भी समावेश कर रहा है।” उन्होंने इस तरह की संस्थाओं को सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली बताया।

प्रधानाचार्य डॉ. अजय जैन ने संगीत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “संगीत का हमारे जीवन और प्रकृति पर गहरा प्रभाव है। प्राचीन समय में रागों की शक्ति इतनी प्रभावी थी कि बारिश तक कराई जा सकती थी।”

द गुरुकुल म्युजिकोलॉजी का ‘मेलोडी एंड रिदम ऑफ इंडिपेंडेंस’ कार्यक्रम रहा बेहद खास

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य रहा, जिसमें उनकी भाव-भंगिमाओं और ताल के अद्वितीय संयोजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस आयोजन में गुरुकुल के उपाध्यक्ष रोहित कुमार ने संस्था के उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को शास्त्रीय संगीत से जोड़ना और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एक समृद्ध मंच प्रदान करना है।”

द गुरुकुल म्युजिकोलॉजी का ‘मेलोडी एंड रिदम ऑफ इंडिपेंडेंस’ कार्यक्रम रहा बेहद खास

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग, अभिभावक और समाजसेवी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

#IndependenceDay #MelodyAndRhythmOfIndependence #TheGurukulMusicology #ClassicalMusic #CulturalHeritage #PatrioticPerformances #GreaterNoida #RaftarToday

🛑Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

Related Articles

Back to top button