आम मुद्दे

Greater Noida News: ऑटो एक्सपो के टोयोटा पवेलियन में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप, अफरा-तफरी का माहौल

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे: ऑटो एक्सपो में बड़ा हादसा होने से टला है। ऑटो एक्सपो के टोयोटा पवेलियन में आग लगने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग लगते देख लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। हादसे से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक यह आग ऑटो एक्सपो में टोयोटा पवेलियन में लगी। हालांकि, हादसा ऊपरी तरफ हुआ। शुरुआत में किसी की नजर आग की तरफ नहीं पड़ी, लेकिन जब लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरु हो गया था। तत्काल मौके पर सुरक्षा की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं, मौके पर तैनात कुछ सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि हादसा एक दिन पुराना है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button