ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News : तिलपता गोलचक्कर से कंटेनर डिपो तक ‘जाम का महाजाल’, जनता परेशान, जलभराव से बिगड़े हालात, सड़कें बनीं गड्ढों का महासागर!

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के तिलपता गोलचक्कर से कंटेनर डिपो तक का मार्ग, जो हजारों लोगों के रोजाना सफर का हिस्सा है, इन दिनों जाम और जलभराव के चलते बड़ी चुनौती बन चुका है। यह मुख्य मार्ग, जिस पर स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज के छात्र, कंपनियों के कर्मचारी, और यहां तक कि शासन के अधिकारी भी सफर करते हैं, भीषण ट्रैफिक और गहरे गड्ढों की मार झेल रहा है।

जाम में फंसी ज़िंदगी, जलभराव में डूबी सड़कें
तिलपता गांव का यह मार्ग बारिश के मौसम में और भी बदतर हो जाता है, जब जलभराव के कारण जगह-जगह गड्ढे बन जाते हैं। इन गड्ढों से बचते हुए गाड़ियों का निकलना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है। स्कूल बसों से लेकर एंबुलेंस तक, सबको इस रास्ते पर रेंग-रेंग कर आगे बढ़ना पड़ता है। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा प्रतिदिन हजारों लोग भुगत रहे हैं।

प्रशासन की अनदेखी: करोड़ों का टैक्स, पर सड़कें बेहाल
यह रास्ता डेंसो कंपनी और कंटेनर डिपो तक जाता है, जो जिले के आर्थिक ढांचे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये कंपनियां रोजाना करोड़ों रुपए का टैक्स देती हैं, लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र की सड़कों की हालत जस की तस बनी हुई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन वर्षों से इस मार्ग की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे उद्योगों और स्थानीय जनता को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं।

IMG 20240909 WA0021

जाम में फंसे पूर्व पार्षद ने किया विरोध
हाल ही में दादरी नगर पालिका परिषद के पूर्व पार्षद और उनका परिवार भी इस जाम की चपेट में आ गए, जब तिलपता गांव के भीषण जाम में वे करीब डेढ़ घंटे तक फंसे रहे। पूर्व पार्षद ने इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि यह जाम न केवल जनता के धैर्य की परीक्षा ले रहा है, बल्कि जिले के विकास में भी बड़ी बाधा पैदा कर रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तुरंत समाधान की मांग की है।

जिला प्रशासन और प्राधिकरण से अपील
स्थानीय निवासियों और उद्योगपतियों ने जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से गुहार लगाई है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग की हालत सुधारी जाए और जलभराव की समस्या का स्थायी हल निकाला जाए। यहां की सड़कों का सुचारू होना जरूरी है, क्योंकि यह मार्ग न केवल आम जनता, बल्कि उद्योगों के लिए भी जीवनरेखा के समान है।

IMG 20240909 WA0020

हैशटैग्स: GreaterNoida #TrafficJam #TilpataCircle #DensoCompany #ContainerDepot #RoadBlock #Waterlogging #PublicProblems #NoidaAuthorities #GreaterNoidaDevelopment #RoadSafety #InfrastructureIssues #RaftarToday #NoidaNews #DailyStruggles #TaxpayingCompanies


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button