Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी में बिल्डर, के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, 15वें दिन भी जारी, बिजली और मेंटेनेंस विवाद पर एनपीसीएल को ज्ञापन सौंपा
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी के निवासियों का धरना प्रदर्शन लगातार 15वें दिन भी जारी रहा। सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाही रवैये और बिजली संबंधी समस्याओं के चलते उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। बृहस्पतिवार को यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी के नेतृत्व में निवासियों ने बिजली समस्याओं के समाधान के लिए एनपीसीएल (Noida Power Company Limited) के चेयरमैन को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जो एनपीसीएल के महाप्रबंधक सुबोध त्यागी को दिया गया।
सोसायटी निवासियों की मुख्य समस्याएं:
सोसायटी निवासी एन बी जोशी का कहना है कि पैरामाउंट बिल्डर ने बिजली मीटर को मेंटेनेंस सिस्टम से जोड़कर मनमाने ढंग से बिजली बिल वसूलना शुरू कर दिया है। मल्टीप्लस कनेक्शन के लिए सर्वे तो किया गया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। कई निवासियों ने मल्टीप्लस कनेक्शन के लिए आवेदन फार्म भरकर जमा कर दिए हैं, लेकिन एनपीसीएल की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
वहीं, पैरामाउंट गोल्फ मार्ट में बिना ओसी/सीसी (Occupation Certificate/Completion Certificate) के दुकान, ऑफिस और स्टूडियो में बिजली की सप्लाई की जा रही है, जो निवासियों के लिए एक बड़ा सवाल है। निवासियों का कहना है कि जिन चार टावरों में ओसी/सीसी नहीं है, वहां भी बिजली सप्लाई की जा रही है, और एनपीसीएल से इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है।
बिल्डर और एनपीसीएल के बीच साठगांठ का आरोप:
सोसायटी निवासी कैप्टन धर्मपाल बैंसला का आरोप है कि पैरामाउंट बिल्डर ने हर सरकारी विभाग में अपनी साठगांठ बना रखी है, जिसके चलते अवैध निर्माण और मनमानी गतिविधियां फल-फूल रही हैं। वहीं, रत्नेश शुक्ला ने बताया कि बिल्डर के खिलाफ विरोध बढ़ता देख, वह अब तुच्छ हरकतों पर उतर आया है। बृहस्पतिवार को जब निवासियों ने एनपीसीएल को ज्ञापन सौंपा, तो बिल्डर ने सोसायटी में यह अफवाह फैला दी कि धरने पर बैठे लोग मंदिर को तुड़वाने की शिकायत कर रहे हैं, ताकि लोग भड़क जाएं और प्रदर्शन समाप्त हो जाए।
एनपीसीएल का आश्वासन:
महीपाल चौहान ने बताया कि एनपीसीएल और बिल्डर के बीच साठगांठ के चलते निवासियों के बिजली मीटर मेंटेनेंस से अलग नहीं किए जा रहे हैं। निवासियों ने मल्टीप्लस कनेक्शन के लिए फार्म भरकर सहमति जताई थी, लेकिन एनपीसीएल द्वारा उन फार्मों पर गलत तरीके से ‘ना’ भरा गया। महाप्रबंधक सुबोध त्यागी ने आश्वासन दिया है कि शनिवार को एनपीसीएल की टीम मल्टीप्लस कनेक्शन के फार्म भरवाने के लिए सोसायटी भेजी जाएगी, जिससे निवासियों की समस्या का समाधान हो सके।
किसान यूनियन का अल्टीमेटम:
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने चेतावनी दी है कि अगर एनपीसीएल ने सोसायटी निवासियों के विद्युत मीटर को मेंटेनेंस से अलग नहीं किया और बिल्डर के अवैध निर्माणों पर बिजली सप्लाई बंद नहीं की, तो यूनियन एनपीसीएल के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी।
इस धरने में रामकुमार, केपी सिंह, राहुल भाटी, संदीप भाटी, रत्नेश शुक्ला, गौरव ठाकुर, नवीन भाटी, पी सी जोशी, भगवंत सिंह, आसू चौहान, महीपाल चौहान, दीपक नागर, एन बी जोशी सहित अन्य सोसायटी निवासी उपस्थित थे।
हैशटैग्स: ParamountGolfForest #NoidaProtest #BKU #ElectricityIssues #NPCLError #GreaterNoida #RaftarToday #BuilderProtest #ResidentsRights #MaintenanceIssue #NoidaNews #ElectricityFraud #MultiPlusConnection
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)