अथॉरिटीग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में होगा भव्य ‘भारत शिक्षा एक्सपो’, 11 से 13 नवंबर तक इंडिया एक्सपोमार्ट में शिक्षा के नए आयामों की झलक

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । आगामी 11 से 13 नवंबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित इंडिया एक्सपोमार्ट में ‘भारत शिक्षा एक्सपो’ का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर है, जिसके तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं और शिक्षा जगत की हस्तियों के साथ एक विशेष बैठक की। इस बैठक में आयोजन की तैयारियों, और शिक्षा क्षेत्र की वैश्विक मांगों को ध्यान में रखते हुए इस एक्सपो की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

एसीईओ प्रेरणा सिंह की अगुवाई में तैयारियों को मिला नया आयाम

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में हुई इस बैठक में एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ‘भारत शिक्षा एक्सपो’ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा, “भारत को शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लिए यह एक्सपो एक महत्वपूर्ण मंच होगा। देश और विदेश की प्रतिभाएं इस आयोजन में हिस्सा लेंगी, जिससे छात्रों और शिक्षण संस्थानों के लिए असीमित शिक्षा अवसरों का पता लगाया जा सकेगा।”

ACEO प्रेरणा सिंह ने यह भी कहा कि ‘भारत शिक्षा एक्सपो’ न केवल छात्रों के भविष्य को संवारने में सहायक होगा, बल्कि यह वैश्विक शिक्षा बाजार की उभरती मांगों को समझने और उसके अनुरूप शैक्षणिक ढांचे को विकसित करने में भी मदद करेगा। यह आयोजन इंटरएक्टिव कार्यशालाओं, प्रयोगशालाओं, और विचार-विमर्श के माध्यम से छात्रों और संस्थानों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।

20241017 173113

विशेष जोन में होगा शिक्षा के सभी स्तरों का समावेश

इंडिया एक्सपोमार्ट की तरफ से बताया गया कि इस आयोजन के तहत विभिन्न जोन बनाए जाएंगे, जिनमें शिक्षा के हर स्तर को कवर किया जाएगा। स्कूल जोन में प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी शिक्षा तक के क्षेत्र पर फोकस किया जाएगा, वहीं कॉलेज और विश्वविद्यालय जोन में उच्च शिक्षा, वोकेशनल ट्रेनिंग और रिसर्च के अवसरों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही, स्किल डेवलपमेंट, फिजिकल एजुकेशन, और स्पोर्ट्स जोन में आधुनिक तकनीकी और सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

विशेष समिति का गठन और बढ़ती भागीदारी

इस एक्सपो को सफल बनाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह, इंडिया एक्सपोमार्ट के अध्यक्ष और सीईओ, भारत शिक्षा एक्सपो 2024 के चेयरपर्सन डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी सहित 10 प्रतिनिधि शामिल होंगे। समिति के सदस्य इस आयोजन की सभी तैयारियों पर नजर रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आयोजन हर पहलू से सफल और प्रभावशाली हो।

20241017 173118

बैठक में शिक्षा जगत की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें आईआईएमएल यूनिवर्सिटी से मेजर जनरल बीडी वाधवा और ग्रेड इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य अदिति बसु राय भी उपस्थित थीं।

शिक्षा के क्षेत्र में अनंत संभावनाओं का एक्सपो

भारत शिक्षा एक्सपो’ छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक ऐसा मंच प्रस्तुत करेगा, जहां वे नई तकनीकों, आधुनिक शिक्षण विधियों और वैश्विक बाजार की मांगों के अनुरूप शैक्षणिक अवसरों का पता लगा सकेंगे। इस आयोजन के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में देश की भूमिका को और सशक्त किया जाएगा और छात्रों के लिए असीमित अवसरों के द्वार खोले जाएंगे।

उद्घाटन के मुख्य अतिथि

इस एक्सपो के उद्घाटन में देश-विदेश से शिक्षा जगत की कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की संभावना है, जो छात्रों और शिक्षण संस्थानों को प्रेरित करेंगे।

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

हैशटैग्स: BharatShikshaExpo #GreaterNoida #EducationExpo2024 #IndiaExpoMart #RaftarToday #SkillDevelopment #HigherEducation #GlobalEducation #PrernaSingh #EducationalOpportunities

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button