Greater Noida News : पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी के निवासियों का धरना जारी, बिल्डर के तानाशाही रवैए के खिलाफ 19वें दिन भी आंदोलन, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी के निवासी बिल्डर की मनमानी और तानाशाही के खिलाफ पिछले 19 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में यह आंदोलन 22 अगस्त से पैरामाउंट बिल्डर के मार्केटिंग ऑफिस के गेट पर जारी है, पर अब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी उनकी समस्याओं की सुध लेने नहीं पहुंचा है।
बिल्डर पर गंभीर आरोप: अवैध निर्माण और मनमानी मेंटेनेंस वसूली
प्रदर्शन कर रहे निवासियों का कहना है कि बिल्डर पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी में नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कर रहा है और अरबों की कमाई कर रहा है। सोसायटी निवासी आर.पी. सिंह ने बताया कि सोसायटी में सुरक्षा के नाम पर एनडीएस सुरक्षा कंपनी की सेवाएं लचर हैं, जिसके चलते आए दिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटती रहती है।
इसके साथ ही, बिल्डर मेंटेनेंस के नाम पर हर महीने निवासियों से 1 से 1.5 करोड़ रुपये तक वसूलता है, जिसमें बिजली बिल को भी जोड़ दिया गया है। इसके बावजूद सीवर लाइनों की हालत इतनी खराब है कि सोसायटी में मल-मूत्र का पानी भरा रहता है, जिसे पीने के लिए निवासी मजबूर हैं, और कई लोग बीमार भी हो रहे हैं।
प्रशासन की अनदेखी और योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की मांग
भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोसायटी के लगभग 2000 परिवार, जो शिक्षित और सम्मानित हैं, बिल्डर की अनियमितताओं से त्रस्त हैं। उन्होंने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायतें करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बलराज भाटी ने बताया कि 10 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 11 सितंबर को प्रधानमंत्री का ग्रेटर नोएडा आगमन है। अगर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं कराई, तो 11 सितंबर को धरनास्थल पर महापंचायत बुलाई जाएगी, जिसमें बड़े फैसले लिए जाएंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित अन्य प्रमुख नेता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट ठाकुर विजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार नागर, कैप्टन धर्मपाल, एनबी जोशी, रत्नेश शुक्ला, राहुल भाटी, राकेश भड़ाना, योगेश वैष्णव, गौरव ठाकुर समेत कई अन्य प्रमुख नेता और सोसायटी निवासी मौजूद थे।
हैशटैग्स: ParamountGolfForest #GreaterNoidaProtest #BuilderIssues #BhartiyaKisanUnion #ResidentRights #MaintenanceScam #Waterlogging #IllegalConstruction #YogiAdityanath #RaftarToday #PrimeMinisterVisit #NoidaProtest #Mahapanchayat #NoidaNews #GreaterNoidaUpdates
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)