Greater Noida News : शिक्षा और स्वास्थ्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन की तैयारी, सरधना विधायक अतुल प्रधान का ग्रेटर नोएडा के गांवों में तूफानी दौरा

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार और महंगी सेवाओं के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मेरठ के सरधना विधायक अतुल प्रधान ने 10 अक्टूबर को मेरठ कमिश्नरी पर होने वाले जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य लोगों को महंगी शिक्षा, महंगे इलाज, और सरकारी स्कूलों व अस्पतालों की बदहाली के खिलाफ एकजुट करना था।
गांव-गांव में पंचायतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया
विधायक अतुल प्रधान ने डाबरा, रामपुर, लडपुरा सलेमपुर गुर्जर, नियाना, पीपलका, दाउदपुर, सिरसा, नवादा, अमरपुर, अटाई, ईमलिया, लुकसर समेत दर्जनों गांवों में पंचायतें कीं और लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा, “महंगी शिक्षा और महंगा इलाज आम जनमानस की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों की दुर्दशा और अस्पतालों की लूट ने आम जनता को त्रस्त कर रखा है। इन मुद्दों को लेकर हम 10 अक्टूबर को मेरठ कमिश्नरी पर बड़ा जन आंदोलन करेंगे।”
सरकार पर गंभीर आरोप, जन समस्याओं से बेपरवाह होने का आरोप

विधायक अतुल प्रधान ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार आम जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है और जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा आंदोलन आम जनता की शिक्षा और स्वास्थ्य को उनके अधिकारों के दायरे में लाने के लिए है। गरीब, मजदूर और किसान अपने बच्चों को महंगे स्कूलों में नहीं पढ़ा सकते और अस्पतालों की लूट से परेशान हैं। अब समय आ गया है कि हम इन मुद्दों पर खुलकर लड़ाई लड़ें।”
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा का समर्थन
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान और उपाध्यक्ष आलोक नागर ने इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि संगठन के हजारों कार्यकर्ता और ग्रामीण इस आंदोलन में भाग लेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही ग्रेटर नोएडा में भी शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
आंदोलन की तैयारी जोर-शोर से जारी
जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए सरधना विधायक अतुल प्रधान पिछले एक महीने से दो सौ से अधिक गांवों का दौरा कर रहे हैं और दिन-रात इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज ग्रेटर नोएडा के कई गांवों में पंचायतें आयोजित कर लोगों से आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया।

इस मौके पर प्रमुख लोगों की उपस्थिति
इस दौरे के दौरान डॉ. विकास प्रधान, आलोक नागर, बृजेश भाटी, कृष्ण नागर, लौकेश भाटी, नरेंद्र भाटी, शुभम चेची, मनीष नागर, मनीष खारी, प्रदीप भाटी, जय चेची, अनुज नागर, अनिल कसाना, विपिन नागर, विकास भाटी, निक्की भाटी, जगत बीडीसी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
EducationCorruption #HealthCorruption #AtulPradhan #SardhanaMLA #GreaterNoidaNews #MeerutProtest #JanAndolan #FarmersProtest #RaftarToday #HealthcareForAll #RightToEducation #KisanMazdoorSangharshMorcha #UPPolitics
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join the Raftar Today WhatsApp Channel
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)