ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News : श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के द्वित्तीय संस्करण के लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित, ग्रेटर नोएडा में भव्य आयोजन की तैयारी

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा द्वित्तीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की भव्य तैयारियों को लेकर 2 सितंबर 2024, सोमवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईड 4 में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि इस वर्ष का श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 4 सितंबर 2024, बुधवार को शाम 5 बजे से सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईड 4 में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्टी और मंत्री, मानवेन्द्र चौहान जी की विशेष उपस्थिति रहेगी। साथ ही, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, शीतल पांडेय और भगवान दीक्षित भी अपने भजनों के माध्यम से भक्तों को भक्ति में डुबो देंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आयोजन समिति ने महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया है। ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जबकि एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, पुलिस प्रशासन और 100 सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ-साथ सेवादार भी व्यवस्था को संभालने में तत्पर रहेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में समिति के महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित

इस प्रेस कांफ्रेंस में श्री श्याम सेवा परिवार के अध्यक्ष मुकुल गोयल और समिति के प्रमुख सदस्य जैसे आदित्य अग्रवाल, सुरेश गर्ग, अंकित अग्रवाल, विनय गुप्ता, विनय अग्रवाल, कपिल गुप्ता, शुभम अग्रवाल, शुभम् मांगलिक, विकास गर्ग, गौरव अग्रवाल, कपिल गर्ग, शुभम् गोयल, चेतन शर्मा, तरंग तायल, पीयूष गर्ग, अनुज अग्रवाल, बँटी अग्रवाल, आधार जिंदल, सुमित गोयल, और विपिन गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस आयोजन के प्रति समिति के सभी सदस्यों में गजब का उत्साह है, और सभी इस महोत्सव को यादगार बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।

इस महोत्सव के लिए सभी भक्तों और श्रद्धालुओं से भारी संख्या में उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): [Raftar Today (@raftartoday)](https://x.com/rafartoday

Noida #UP #NCR #RaftarToday #ShyamSankirtan #GreaterNoida

रफ़्तार टूडे की न्यूज़

Related Articles

Back to top button