ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News : अद्वितीय परंपरा और आध्यात्मिक उल्लास, गोस्वामी सुशील जी महाराज की अगुवाई में ऐच्छर पाई सेक्टर में रामलीला मंचन का भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। सनातन धर्म की पावन परंपरा और भारतीय संस्कृति का अद्वितीय प्रदर्शन हर साल की तरह इस बार भी ऐच्छर पाई सेक्टर के रामलीला मैदान में हो रहा है। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के निर्देशन में रामलीला के मंचन का भव्य आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जसवंत सैनी (राज्य मंत्री, औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य, उत्तर प्रदेश सरकार) और अशोक कटारिया (विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व मंत्री) की गरिमामयी उपस्थिति ने इस सांस्कृतिक उत्सव में चार चांद लगाए।

आज की लीला का प्रारंभ गणेश पूजन से हुआ, जिसके बाद जनकपुर का वह अद्वितीय दृश्य मंचित किया गया, जहां शिव धनुष की परीक्षा के लिए देशभर के महाराजाओं ने अपना पराक्रम दिखाया, लेकिन किसी से वह धनुष हिला तक नहीं। यह देख राजा जनक अत्यधिक दुखी हुए और यह कहते हुए भावुक हो गए कि शायद अब पृथ्वी वीरों से खाली हो चुकी है।

लेकिन गुरु विश्वामित्र के आदेश पर भगवान श्री राम ने जब उस धनुष को उठाया और प्रत्यंचा चढ़ाई, तो धनुष के टूटते ही उसकी ध्वनि पूरे ब्रह्मांड में गूंज गई। यह ध्वनि सुनकर भगवान परशुराम की तपस्या भंग हुई और वे तुरंत सभा में पहुंचे। भगवान परशुराम और लक्ष्मण के बीच के संवाद ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

इसके बाद सीता-राम के विवाह का दृश्य मंचित हुआ, जिसमें अयोध्या से आई बारात का भव्य स्वागत किया गया। चारों भाइयों राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का चारों बहनों सीता, उर्मिला, मांडवी और श्रुतकीर्ति के साथ विवाह संपन्न हुआ। विवाह का दृश्य इतना भव्य था कि पूरा जनकपुर उत्सव की मस्ती में डूब गया।

इसके बाद की लीला में भगवान श्री राम के युवराज बनाए जाने की योजना और माता कैकई द्वारा भरत के लिए राज्य और राम के लिए 14 वर्षों का वनवास मांगने का करुण दृश्य दिखाया गया। इस दृश्य ने सभी दर्शकों के दिलों को छू लिया। जब राम, लक्ष्मण और सीता वन के लिए प्रस्थान करते हैं, तो अयोध्या वासियों का दुख और उनके प्रति प्रेम को देखकर हर कोई भावुक हो गया।

🚩जय श्री राम🚩

इस आयोजन में गोस्वामी सुशील जी महाराज, राजकुमार नागर, महेश शर्मा बडौली, ममता तिवारी, सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर, पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी सहित अनेक सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस रामलीला को और भी भव्य बना दिया। सनातन संस्कृति और आधुनिक तकनीक के मिश्रण से सजी इस रामलीला को देखकर दर्शकों ने अद्भुत आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।

हैशटैग #RamLeela2024 #GreaterNoidaEvents #CulturalFestival #JaiShriRam #AyodhyaToVanvaas #RamSitaVivah #TraditionalFestivals #RaftarToday #SpiritualIndia #RamayanaInAction

Related Articles

Back to top button