शिक्षाग्रेटर नोएडा

Greater Noida News, जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में ओरिएंटेशन प्रोग्राम, ‘एम्पेजार-2024’ का भव्य शुभारम्भ

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। नॉलेज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में नवप्रवेशित एमबीए और इंटीग्रेटेड एमबीए विद्यार्थियों के लिए पाँच दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘एम्पेजार-2024’ का शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चैयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चैयरमैन श्री गौरव गुप्ता, जिम्स के सीईओ श्री स्वदेश कुमार सिंह, और निदेशक डॉ. अंशुल शर्मा ने द्वीप प्रज्वलन के साथ की।

स्वागत और प्रेरणा का संदेश:
कार्यक्रम के प्रारंभ में, संस्थान के निदेशक डॉ. अंशुल शर्मा ने सभी अतिथियों और नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं। उन्होंने भारत और दुनिया की प्रमुख हस्तियों जैसे इंदिरा नूई और एलन मस्क की आत्मकथाओं का उदाहरण देकर विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने और अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ता से बढ़ने का संदेश दिया।

चैयरमैन का शुभकामना संदेश:
संस्थान के चैयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सच्चाई से किए गए कार्य हमेशा सफल होते हैं, और छात्रों को इसी मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का संवाद:
कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स मि. नीरज नारंग (डायरेक्टर- ग्लोबल एचसीएम स्ट्रेटेजी, ओरेकल) और मिस हिमानी भसीन (डायरेक्टर- लर्निंग एंड डेवलेपमेंट, एपीएसी, जेएलएल) द्वारा एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। उन्होंने वर्तमान कारोबारी माहौल, उभरती चुनौतियों और बाजार के कारकों के काम करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की और विद्यार्थियों को पांच प्रमुख स्किल्स (कम्युनिकेशन, एंपैथी, इमोशनल इंटेलिजेंस, कनफ्लिक्ट रेजोल्यूशन, और टीम वर्क) पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

मुख्य वक्ता की जोशीली बातें:
मुख्य वक्ता श्री शशिष कुमार तिवारी, जो एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर हैं, ने अपने संबोधन से छात्रों में जोश भर दिया। उन्होंने छात्रों से अपने शिक्षक का सम्मान करने, निरंतर सीखने और अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को अपनी उन्नति के लिए इतना व्यस्त हो जाना चाहिए कि आराम के लिए भी समय न मिले, और कड़ी मेहनत के साथ ईश्वर पर विश्वास बनाए रखें।

उपस्थित गणमान्य:
इस अवसर पर संस्थान के अन्य विभागों के निदेशक, डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ. सविता मोहन, डॉ. भूपेंद्र सोम, डीन अकैडमिक्स, विभागाध्यक्ष, और सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।


Tags: #GNIOTMBA #OrientationProgram #Empajar2024 #GreaterNoida #StudentLife #Inspiration #IndustryExperts #EducationNews #RaftarToday

रफ़्तार टूडे की न्यूज़

Related Articles

Back to top button