ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida Ramleela News : श्री धार्मिक रामलीला मंचन का भव्य आयोजन सेक्टर पाई में, नारद मोह की लीला विशेष आकर्षण रही

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के निर्देशन में सेक्टर पाई, ऐच्छर में रामलीला मंचन का आयोजन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। 5 अक्टूबर को हुए मंचन का शुभारंभ गणेश पूजन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि गजेन्द्र मावी भाजपा जिला अध्यक्ष, सुनील चावड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता, और पंकज मावी, वरिष्ठ समाजसेवी की उपस्थिति रही।

IMG 20241004 WA0058

आज के कार्यक्रम में नारद मोह की लीला विशेष आकर्षण रही, जिसमें नारद मुनि ने भगवान श्रीराम के अवतार की नींव रखी और बताया कि कैसे प्रभु की बानर सेना ने लंका पर विजय प्राप्त की। इसके साथ ही, लंका के अधिपति रावण के अत्याचारों से त्रस्त त्रिभुवन की स्थिति का वर्णन किया गया, जहां सभी प्राणियों ने भगवान से मुक्ति की प्रार्थना की। रावण द्वारा देवताओं और पृथ्वीवासियों पर किए गए अत्याचारों को दर्शाते हुए, अद्भुत दृश्यों के माध्यम से दर्शकों को बांधे रखा गया।

कार्यक्रम की विशेषता सनातन संस्कृति और आधुनिक तकनीक के मेल से सजी ध्वनि और प्रकाश प्रस्तुति रही, जिसने उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे मंचन के दौरान भगवान श्रीराम के जयकारों से वातावरण राममय हो गया, और उपस्थित सभी लोगों ने अपनी आस्था और भक्ति को प्रकट किया।

इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें गोश्वामी सुशील जी महाराज, राजकुमार नागर, पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, हरवीर मावी, नरेश गुप्ता, सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर, सतीश भाटी, यशपाल भाटी, आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।

हैशटैग #GreaterNoida #Ramleela2024 #RaftarToday #RamleelaMela #Ramayan #NardMuni #RavanAtrocities #SitaHarana #LordRama #RamBhakti #CulturalHeritage

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Join Raftar Today on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button