ग्रेटर नोएडा

Greater Noida Ramleela News : श्री राम के वियोग में व्याकुलता, ग्रेटर नोएडा की रामलीला में हुआ सीता हरण का मंचन

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। श्री रामलीला कमेटी, साइट 4 ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित रामलीला का मंचन आज की लीला गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के गवर्नर रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा, इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार, और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर वीरेन्द्र डाढ़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

लीला का मंचन: सीता हरण और श्री राम का वियोग

संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया कि आज की लीला में श्री राम, सीता और लक्ष्मण के चित्रकूट से आगे बढ़ते हुए ऋषि अगस्त से मुलाकात का प्रसंग प्रस्तुत किया गया। ऋषि अगस्त द्वारा पंचवटी का मार्ग दिखाने के बाद तीनों पंचवटी पहुँचते हैं। वहाँ सूपर्णखा का प्रसंग प्रस्तुत हुआ, जिसमें सूपर्णखा श्री राम से विवाह का प्रस्ताव रखती हैं।

कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि जब लक्ष्मण जी सूपर्णखा की नाक काट देते हैं, तो वह खर-दूषण के पास जाती है। खर-दूषण इस अपमान का बदला लेने आता है, परंतु श्री राम और लक्ष्मण के हाथों मारा जाता है। इसके बाद सूपर्णखा रावण के पास जाती है, और रावण मारीच को स्वर्ण मृग का रूप धारण करने के लिए तैयार करता है। अंततः रावण साधु के वेश में सीता का हरण करता है, और जटायु उनकी रक्षा करने का प्रयास करते हुए घायल हो जाते हैं।

श्री राम का सीता वियोग और जटायु उद्धार

अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया की सीता के वियोग में श्री राम व्याकुल होकर वन-वन उनकी खोज करते हैं। वे पक्षियों, जानवरों और पेड़ों से सीता के बारे में पूछते हैं। अंततः जटायु से उनकी मुलाकात होती है, जो उन्हें रावण के द्वारा सीता के हरण की जानकारी देते हैं। जटायु के प्राण त्यागने के बाद उनका उद्धार किया जाता है, और आरती के साथ रामलीला का समापन होता है।

अगली लीला का मंचन: 10 अक्टूबर

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि अगले दिन, 10 अक्टूबर को शबरी उद्धार, राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सीता की खोज, हनुमान-रावण संवाद, और लंका दहन की लीलाओं का मंचन होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनजीत सिंह, धर्मपाल भाटी, बिजेन्द्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, ओमप्रकाश अग्रवाल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

हैशटैग #Ramleela #GreaterNoida #RamlilaCommittee #SitaHarana #CulturalEvent #RavanVadh #RaftarToday #RamlilaMela #LordRama #FestivalCelebrations #GreaterNoidaNews

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Back to top button